जोनवर बेसमेंट को लेकर हुई कार्यवाही !
जोन 01 : कुल 67 प्रकरण हैं । इसमें 46 खाली कराए गए । 20 प्रकरण में नोटिस पर सुनवाई चल रही है । 01 शामन दाखिल किया गया है । जोन 02 : कुल 10 प्रकरण हैं । इसमें 07 खाली कराए गए । 02 बेसमेंट सील किये गए। 01 प्रकरण में नोटिस पर सुनवाई चल रही है । जोन 03 : कुल 97 प्रकरण हैं । इसमें 74 खाली कराए गए । 16 प्रकरण में नोटिस पर सुनवाई चल रही है । 04 दुकानों का संचालन बंद कराया गया है । जोन 04 : कुल 70 प्रकरण हैं । इसमें 09 खाली कराए गए । 02 बेसमेंट सील किये गए । 47 प्रकरण में नोटिस पर सुनवाई चल रही है । 12 प्रकरण में संचालकों ने बेसमेंट में पार्किंग के उपयोग का शपथ पत्र दिया है । जोन 05 : कुल 17 प्रकरण हैं । इसमें 15 खाली कराए गए। 01 बेसमेंट सील किये गए । 01 प्रकरण में नोटिस पर सुनवाई चल रही है । 03 प्रकरण ऐसे हैं जो बेसमेंट की श्रेणी में नहीं आते हैं ।बेसमेंट पार्किंग सुगम यातायात के लिए जरूरी !
वाराणसी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग ने कहा कि बेसमेंट में कारोबार के खिलाफ चल रहा अभियान सुगम यातायात के लिए जरूरी है । यह आगे भी जारी रहेगा । हर 15 दिन पर कार्यवाही की जोनवार समीक्षा की जाएगी । कहा कि बेसमेंट कारोबार से सड़क पर वाहन खड़ा होंटे हैं जो जाम का कारण बनते हैं । बेसमेंट में वाहन पार्किंग होने से काफी हद तक जाम से राहत मिलेगी क्योंकि बेसमेंट पार्किंग के लिए बनाया जाता है । नेशनल ब्यूरो चीफ डॉ. रेवती रमण चतुर्वेदी की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM