उत्तर प्रदेश : बलिया
10 सितम्बर 2024 : थाना नगरा जनपद बलिया पुलिस द्वारा मु0अ0स0 287/2024 धारा 3/5A/8 गौवध निवारण अधिनियम व 11(1)घ पशु क्रूरता अधिनियम से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ! SP बलिया श्री विक्रांत वीर के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में ASP (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा व CO रसड़ा मो0 फहीम कुरैशी के सफल पर्यवेक्षण व श्री हरिशंकर सिंह प्रभारी निरीक्षक नगरा बलिया के कुशल नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस को मिली सफलता । घटना का संक्षिप्त विवरण – अवगत कराना है कि दिनांक 06/09/2024 को थाना नगरा पुलिस टीम के उ0नि0 समरेन्द्र कुमार मिश्र मय हमराह प्रशि0उ0नि0 प्रशान्त दूबे, हे0का0 जयप्रकाश पटेल व का0 बृजमोहन मय वाहन सरकारी जीप के बतौर चालक हे0का0 विजय कुमार यादव के थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध वाहन व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति में करीमपुर चट्टी पर मौजूद था कि दौरान वाहन चेकिंग देखा कि एक सफेद कलर की पिकप वाहन बहुत तेजी से हम लोगो की तरफ आती हुई दिखाई दी तो पुलिस वाले आते हुए वाहन को दूर से ही रोकने का प्रयास किए तो तेजी से आती हुई पिकप वाहन अनियंत्रित होकर कुछ दूर पहले ही सड़क के बायी ओर हर घर जल योजना के लिए बिछाये जाने वाले पाइप लाइन के गड्ढे में चली गयी, जिससे वाहन का बाया पहिया गड्ढे में धस कर फस गया । पुलिस वाले जब तक फसे हुए वाहन के पास पहुँचे तो उपरोक्त वाहन में सवार व्यक्ति झाड़ी का फायदा उठाकर दाहिनी तरफ स्थित नहर में कूदकर फरार हो गया, उपरोक्त वाहन को चेक किया गया तो ढाले में कुल 06 राशि गोवंशीय पशु जिसमें 02 राशि गाय व 04 राशि बछड़े जिनको चारो पैर व गर्दन एक-एक ही रस्सी से फँसाकर बाधे हुए है जो हाफ रहे है उक्त गोवंशीय पशु के मुँह से झाग आ रहा है । तत्पश्र्चात वाहन का गहनता से तालाशी लिया गया तो उपरोक्त वाहन में 01 अदद मोबाइल बरामद हुआ है वाहन में बधे पशुओ को देखने व बाँधने से जानकारी हुआ कि उपरोक्त गोवंशीय पशुओ को तस्करी करके उपरोक्त गोवंश को बध करने / काटने हेतु बिहार के रास्ते बंगाल ले जाते है जहाँ पर मुहमांगा दाम मिलता है यह कृत्य अन्तर्गत धारा 3/5A/8 गो0 नि0 अधि0 व 11(1)(घ) पशु क्रुरता अधिनियम का दण्डनीय अपराध है । बरामदशुदा वाहन संख्या UP54 T2444 को जरिये ई चालान एप चेक किया तो वाहन स्वामी का नाम जलील अहमद पुत्र मैनुद्दीन अहमद निवासी बलिया व स्थायी पता मुबारकपुर नसीरपुर जनपद मऊ अंकित मिला । बरामदशुदा गोवंश के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी थी । उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय द्वारा पंजीकृत मु0अ0स0 287/2024 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11(1)घ पशु क्रुरता अधिनियम से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त जलील अहमद पुत्र मैनुद्दीन अहमद निवासी बलिया निवासी मुबारकपुर नसीरपुर थाना हलधरपुर जनपद मऊ को मुखबिर खास की सूचना के आधार पर उ0नि0 मुकेश कुमार मय हमराहीयान द्वारा निकासी कटरवां बेलउंझा रोड के पास से समय करीब 09.35 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर आवश्यक विधिक कारर्यवाही करते हुए मा0 न्यायाल रवाना किया गया । पंजीकृत अभियोग – मु0अ0स0 287/2024 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11(1)घ पशु क्रुरता अधिनियम थाना नगरा, बलिया । गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता – 1. जलील अहमद पुत्र मैनुद्दीन अहमद निवासी बलिया सा0 मुबारकपुर नसीरपुर थाना हलधरपुर जनपद मऊ उम्र 35 वर्ष गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम – 1. उ0नि0 श्री मुकेश कुमार थाना नगरा बलिया 2. कां0 प्रवेश दिनक थाना नगरा बलिया 3. कां0 सुदर्शन थाना नगरा बलियातहसील ब्यूरो चीफ रसड़ा तारकेश्वर गुप्ता की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM