10 सीटों की लड़ाई अब FIR पर आई !
उत्तर प्रदेश : अयोध्या (मिल्कीपुर)
23 सितम्बर 2024 : समाजवादी पार्टी के फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे की वजह से मामला गरमा गया है । अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है । अजीत प्रसाद पर किडनैपिंग के बाद मारपीट करने और धमकाने का आरोप है, ये मामला इसीलिए और भी गरमा गया है कि इसमें क्राइम के एंगल के साथ सियासी एंगल भी है, माना जा रहा है कि अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी बनाया है, इसी खबर ने सियासत की दहकती आग में घी का काम किया है । बीजेपी ने समाजवादी पार्टी को चारों तरफ से घेर लिया है । क्या ये मामला समाजवादी पार्टी की उम्मीदों पर पानी फेर देगा ? क्या मिल्कीपुर सीट पर अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत को उतार सकेगी समाजवादी पार्टी ? क्या बीजेपी इस मुद्दे के जरिए मिल्कीपुर समेत उपचुनाव होने वाले सभी 10 सीटों पर समाजवादी पार्टी के खिलाफ माहौल बनाने में कामयाब हो सकेगी ? वही मिल्कीपुर की मिल्कियत पर सियासी खूँटा गाड़ने को लेकर लड़ाई रफ्तार पकड़ ही रही थी कि उसके पहले ही बड़ा धमाका हो गया । सपा जिस पर दांव लगाने का मन बना रही थी वही विवादों में फंस गया । यूपी के अयोध्या जिले के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को उतारने का प्लान बना रही थी । उसी पर संगीन आरोप लग गया है । यह आरोप लगाया है किसान रवि तिवारी ने । वैसे तो यूपी के 10 विधानसभा सीटों पर यूपी चुनाव होने हैं लेकिन सबसे हॉट सीट मिल्कीपुर है । अयोध्या एक बार फिर सुर्खियों में है इस बार वजह राम मंदिर नहीं है बल्कि यहां से 40 किलोमीटर दूर मिल्कीपुर है जहां से इसके पहले विधायक अवधेश प्रसाद थे लेकिन लोकसभा में अयोध्या सीट जीत कर आए तो यह खाली हो गई । लेकिन सवाल अब यह है की रवि तिवारी को आखिर अजीत प्रसाद ने क्यों धमकाया क्यों मारपीट की ? तो बता दे यह मामला पूरा जमीन विवाद को लेकर हुआ है । दरअसल अकबरा में रहने वाले शीतला प्रसाद नाम के एक शख्स ने अपनी जमीन बेचना चाहते थे जिसे रवि तिवारी खरीद रहे थे उन्होंने बाकायदा ₹100000 शीतला प्रसाद को दे दिया था मगर शीतला प्रसाद ने वह जमीन अजीत प्रसाद और लाल बहादुर शख्स को बैनामा कर दिया । रवि तिवारी इसी बात का विरोध कर रहे थे और आरोपी के मुताबिक इसीलिए अजीत प्रसाद ने उनसे मारपीट की । सीएम योगी तो समाजवादी पार्टी के सियासी चरित्र पर ऐसा हमला करते हैं जो अखिलेश यादव को छन-छन कर लगता है । लोकसभा चुनाव में यूपी के फैजाबाद या यूं कहें अयोध्या सीट जीतकर समाजवादी पार्टी ने BJP को बड़ा सदमा दिया है । अब मौका बीजेपी के हाथ लगा है बीजेपी सियासी हिसाब का बदला मिल्कीपुर उपचुनाव जीत कर चुकता करना चाहती है । इसीलिए मिल्कीपुर की कमान खुद योगी आदित्यनाथ ने संभाल रखी है । सीएम योगी लगातार अयोध्या की मिल्कीपुर का दौरा कर रहे हैं । 6 अगस्त को सीएम योगी अयोध्या गए, 10 अगस्त को मिल्कीपुर गए इसके बाद 18 अगस्त और 5 सितंबर को सीएम योगी ने अयोध्या का दौरा किया । वही 19 सितंबर को फिर मिल्कीपुर गए । मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव पर राजनीति व दांवपेच और सियासी उठा पटक के बीच आखिर यह भी आपके लिए जानना जरूरी है की वह कौन-कौन सीट है जहां पर उपचुनाव होने है । यह सीटें हैं मिल्कीपुर, करहल, अंबेडकर नगर, कुंदरकी, सीसामऊ, खैर, गाजियाबाद, मीरापुर, कटेहरी, मझवा फूलपुर । वैसे अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को अपना उम्मीदवार बनाया है । ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या समाजवादी पार्टी अपनी रणनीति बदल देगी या फिर अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद पर ही दांव चलेगी ।जिला ब्यूरो चीफ आयोध्या रजनीश तिवारी की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM