सावधान रहने के लिए की अपील !
उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
28 सितम्बर 2024 : प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत के कोट कमहरिया के टोला पटरिहवा में एक मगरमच्छ देखा गया कुछ ही देर में, गांव के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और मगरमच्छ को एक घर के अंदर घुसने से रोकने का प्रयास किया । मगरमच्छ को सामने आते ही ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी । सूचना मिलते ही लक्ष्मीपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी वीपी शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे । स्थानीय लोगों की सहायता से वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ने में सफलता हासिल की । रेंजर वीपी शर्मा ने बताया की पकड़े गए मगरमच्छ सुरक्षित तरीके से जंगल के तालाब में छोड़ दिया गया है । उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की ऐसे मामलों में वन विभाग की टीम तत्परता से काम करेगी ताकि किसी भी दुर्घटना से बचा या रोका जा सके । इस घटना के बाद ग्रामीणों ने दहशत का माहौल बना हुआ है । उन्हे चिंता है की ऐसे ही जंगली जानवरों का आबादी के बीच पहुंचना, सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है । वन विभाग ने भी लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है और सुनिश्चित किया है की ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाएंगे ।ब्लॉक ब्यूरो चीफ बृजमनगंज डॉ. मनोज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM