परियोजना पर खर्च होंगे 17.64 करोड़ रुपये !
उत्तर प्रदेश : अयोध्या
28 सितम्बर 2024 : नाका चुंगी से रायबरेली हाइवे तक सम्पर्क मार्ग का दीपोत्सव तक निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा । दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान इस मार्ग के लोकार्पण की संभावना है । इस मार्ग के बन जाने के बाद नाका क्षेत्र मे होने वाले जाम से नगरवासियों को बड़ी राहत मिलने जा रही है । अयोध्या के नगर क्षेत्र में नाका चुंगी से जनसंपर्क मार्ग तक हर समय जाम लगा रहता है । ऐसे में आए दिन एक्सीडेंट की भी घटनाएं होती रहती हैं । हाइवे के निकट होने के कारण शहर आने वाले लोगों को इस मार्ग से होकर आना पड़ता है । जाम से दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । देश के अन्य प्रांतों व अन्य देशों से अयोध्या आने वाले लोगों के साथ नगरवासियों को जाम से राहत देने के लिए अयोध्या नगर में नाका चुंगी से जनसंपर्क मार्ग 750 मीटर फोर लेन सड़क का निर्माण कराया जा रहा है । लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता शशि भूषण सिंह ने बताया कि इस सड़क के निर्माण पर 17.64 करोड़ रुपये की लागत आ रही है । हमारी पूरी कोशिश है कि दीपोत्सव तक यह सड़क बनकर तैयार हो जाए । बनाई जा रही रोड के दोनों तरफ ढाई-ढाई मीटर का पथवे व बीच में डिवाइडर भी बनाया जाएगा । अब तक लगभग 85 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है ।जिला ब्यूरो चीफ आयोध्या रजनीश तिवारी की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM