दिशिता महिला मंडल के “नवीन भवन” का शुभारंभ !
उत्तर प्रदेश : सोनभद्र (अनपरा)
04 अक्टूबर 2024 : दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इंदु सिंह के मार्गदर्शन में सेवा, शिक्षा एवं विकाश का जज्बा लिये दिशिता महिला मंडल के “नवीनीकृत भवन का उद्घाटन” बतौर मुख्य अतिथि हिण्डालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह ने नारियल फोड़ कर फीता काटकर किया । इस मौके पर मुख्य अतिथि के अलावा दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इंदु सिंह, ऑपरेशन हेड मनीष जैन, हेड एच आर शैलेश विक्रम सिंह, संजय श्रीमाली एवं कविता माली मौजूद रहे । तत्पश्चात कविता श्रीमाली ने “नवीनीकृत भवन” का मुख्य अतिथि को भौतिक निरीक्षण कराया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि यूनिट हेड आर पी सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि महिलाओं की आत्मनिर्भरता देश और समाज के विकास से जुड़ी हुई है । महिलाएं समृद्धि और उत्थान के अहम हिस्सा हैं, उनका सकारात्मक योगदान समाज को फ़ायदा पहुंचाता है । दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इंदु सिंह ने आये हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण होने जा रहा है । इस अभियान में ग्रामीण महिलाएं भी पीछे नहीं हैं । वे कृषि, पशुपालन, सिलाई कढ़ाई कशीदाकारी, ब्यूटीशियन एवं खाद्य पदार्थो आदि का व्यवसाय कर अपने परिवारों को समृद्ध बनाने के साथ – साथ रोजगार सृजन और वित्तीय आधार को मजबूत करके ग्रामीण अर्थव्यवस्था और बुनियादी ढांचे के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं । इसके पूर्व मंच संचालन कर रही कविता श्रीमाली ने यूनिट हेड की सराहनीय सहयोग की तारीफ करते हुये कहा कि मुझे गर्व है कि हम सब इस सुंदर भवन में आज बदलाव के साक्षी बने है । दिशिता महिला मंडल के “नवीनीकृत भवन” के उद्घाटन कार्यक्रम में भारी संख्या में एकत्रित हुये हैं । दिशिता महिला मंडल की अध्यक्षा इंदु सिंह के मार्गदर्शन यह केवल एक इमारत का नवीनीकृत नही है, बल्कि हमारे सपनों, हमारी इच्छाओं और हमारे सामूहिक प्रयासों का प्रतीक है । इसमें महिलाओं के विचारों का आदान-प्रदान होगा । जहाँ महिलाएं अपने अंदर छिपे हुनर को पहचानती है वही हम एक दूसरे का हाथ थाम कर आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है । कार्यक्रम के अंत मे तूलिका श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर शैलेश विक्रम सिंह, मनीष जैन, संजय श्रीमाली, मनु अरोरा, नवींद्र कुमार पाठक कर्नल जयदीप मिश्रा, कुमार हर्षवर्धन, अनिल झा, सदानन्द पांडेय के आर संतोष सहित भारी संख्या में दिशिता महिला मंडल की सदस्याये मौजूद रही ।स्टेट न्यूज़ को-ऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश अश्विनी कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM