180 लापरवाह चालकों के चालान, 06 वाहन सीज, 20 DL निरस्तीकरण !
उत्तराखण्ड : नैनीताल
04 अक्टूबर 2024 : श्री प्रहलाद नारायण मीणा SSP नैनीताल द्वारा सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही तथा रात्रि गश्त के निर्देश दिये हैं । इसी क्रम में दिनांक श्री हरबंस सिंह SP क्राइम / यातायात नैनीताल के पर्यवेक्षण में सभी सम्बन्धितों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया । दिनांक – 03.10.2024 की सघन चैकिंग अभियान में जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 180 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 06 वाहन सीज व 20 DL निरस्तीकरण की कार्यवाही कर 82,500 रुपये का राजस्व जमा किया गया । नैनीताल रोड में चैकिग के दौरान प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह द्वारा एक बाईक चालक जो कि नैनीताल में डांट से माल रोड होते हुए घोड़ा स्टैंड में चालक द्वारा हेलमेट हाथ में टॉगकर, बाइक की पीछे की नंबर प्लेट गायब, बाइक पर लाल-नीली बत्तियां जगमगाते हुए सड़क पर बाईक दौड़ाने पर जो कि नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है । पुलिस द्वारा उसे रोककर नियमों से अवगत कराते हुए मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत बाइक सीज कर आवश्यक कार्यवाही की गई है । नैनीताल पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सड़क पर सुरक्षा नियमों का पालन करें और हेलमेट पहनें । बिना नंबर प्लेट और अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी ।नगर ब्यूरो चीफ हल्द्धानी रविन्द्र गुप्ता (रवि) की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM