उत्तर प्रदेश : कुशीनगर
09 अक्टूबर 2024 : कुशीनगर जनपद के थाना कप्तानगंज में जुआ खेलने वाले गैंग के सम्बन्ध मे गोपनीय सूचना मिल रही थी । इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया कुन्दन कुमार सिंह के नेतृत्व में उपरोक्त के सम्बन्ध मे योजनाबध्द तरीके से टीमों का गठन किया गया था । जिसमे स्वाट टीम मय स्थानीय थाने के पुलिस बल के द्वारा 81 अक्टूबर को कप्तानगंज रेलवे ढाला के दाहिने तरफ नहर की पटरी के पास से कुल 18 अभियुक्तों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के पास से 557000/- रूपये पांच लाख सत्तावन हजार रूपये व जामा तलाशी से 85000 पच्चासी हजार रूपये 64200 रूपये नगद तथा 18 अदद मोबाईल फोन व 04 अदद चार पहिया वाहन 1. मारूती सुजुकी ब्रेजा न्च् 57 BN 5923 2. टाटा PUNCH रजि नं०. न्च 57 1338 3.MARUTI SUZUKI SELIRIO BN रजि० नं० 57BĘ 5162 4.Maruti Suzuki Eartka UP32 MD3216 2. एक अदद मोटरसाइकिल वाहन होण्डा सीटी 110 मोटरसाईकिल न्च् 57 AA 2452 व 52 अदद ताश के पत्ते व चार ताश की नई गड्डी का पैकेट व अभियुक्त पिण्टू उर्फ इश्वरचन्द्र जायसवाल पुत्र राजाराम जायसवाल निवासी फुटहवा ईनार चौराहा शत्रुध्नपुर थाना चौरीचौरा जनपद गोरखपुर के पास से एक अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व पांच अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 483£2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि० व 3£25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।स्टेट न्यूज़ हैड उत्तर प्रदेश कृष्ण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM