सियार की आशंका ग्रामीणों ने जताई चिंता, वन विभाग टीम ने लगाया पिंजरा !
उत्तर प्रदेश : अयोध्या (कुमारगंज)
13 अक्टूबर 2024 : अयोध्या के वन रेंज कुमारगंज क्षेत्र के मरूई गनेशपुर गांव के पास चार दिन पूर्व किसी जंगली जानवर ने नील गाय के बच्चें पर हमला कर मार दिया था । जिसकी सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय वन विभाग को देते हुए क्षेत्र में हिंसक जानवर आने की बात कही थी । जानकारी होने के बाद उप प्रभागीय वनाधिकारी केएन सुधीर वन विभाग की टीम के साथ केशवपुर चिलबिली पहुंच कर जिस स्थान पर जंगली जानवर ने नील गाय के बच्चे पर हमला कर मार दिया था का निरीक्षण करने के बाद कुमारगंज रेंज अधिकारी आर पी श्रीवास्तव को पिंजरा लगाने का आदेश दिया था । ताकि अगर हिंसक जानवर हो तो उसे पकड़ जा सके । वन विभाग ने गन्ने के खेत के पास पिंजरा लगा तो दिया लेकिन पांच दिन बाद भी कोई जानवर पिंजरे में नहीं आया । डिप्टी रेंजर मनोज कुमार सिंह मरूई गनेशपुर और केशवपुर चिलबिली पहुंच कर ग्रामीणों से हिंसक जंगली जानवर के बारे में पूछा तो ग्रामीणों ने बताया कि कहीं पर कुछ नहीं दिखाई दिया । मवेशी चराने वाले ग्रामीणों ने बताया कि जहां पर पिंजरा लगा है वहीं सियार ही आ रहे हैं और कोई जानवर नहीं दिखाई पड़ रहा है । ग्रामीणों का कहना है कि सियार ने ही नीलगाय के बच्चे को मारा होगा । डिप्टी रेंजर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अभी भी पिंजरे को लगाया गया है । इसके साथ ही वन विभाग की टीम गश्त भी कर रही है ।जिला ब्यूरो चीफ आयोध्या रजनीश तिवारी की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM