RBI की गाइडलाइन के अनुसार वसूली करें, उत्पीड़न करने वालों पर होगी कार्यवाही ! – DM
उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
15 अक्टूबर 2024 : महाराजगंज के जिलाधिकारी अनुनय झा ने माइक्रो फाइनेंस कंपनियों को RBI की गाइडलाइन के अनुसार ऋण वसूलने का निर्देश दिया है । उन्होंने बताया की हाल ही में जिला प्रशासन को जनता सुनवाई और अन्य माध्यमों से माइक्रो फाइनेंस कंपनियों द्वारा गरीब महिलाओं को कर्ज देकर वसूली के दौरान उत्पीड़न से जुड़ी कई शिकायतें मिली है । इन शिकायतों में कहा गया है की कंपनियां गरीब महिलाओं को समूह के नाम पर अधिक ब्याज पर लोन दे रही है और किस्त न चुका पाने पर अभद्र व्यवहार कर रही है । DM ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए LDM महराजगंज, माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के प्रतिनिधियों और अन्य हितधारकों के साथ बैठक कर शिकायतों के निस्तारण का फैसला किया है । साथ ही, ग्राम पंचायतों में चौपाल के माध्यम से भी समस्याओं का समाधान किया जायेगा । उन्होंने यह भी सूचित किया की जिन महिलाओं को किसी प्रकार की शिकायत है । वे अपनी शिकायत सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक जिलाधिकारी कार्यालय या मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में दर्ज करा सकती है । सभी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाएगा । जिलाधिकारी ने निजी माइक्रो फाइनेंस कंपनियों को शख्त निर्देश दिए हैं की ऋण वसूली RBI की गाइडलाइन के अनुसार ही की जाए । किसी भी हाल में महिलाओं का उत्पीड़न न हो । ऐसा पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी ।ब्लॉक ब्यूरो चीफ बृजमनगंज डॉ. मनोज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM