पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा “मिशन शक्ति फेज-5” के अंतर्गत शिवकुमारी बालिका इण्टर कॉलेज पिण्डरा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया !
उत्तर प्रदेश : वाराणसी
26 अक्टूबर 2024 : उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित ‘मिशन शक्ति फेज-5’ के तहत, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन, श्री प्रमोद कुमार ने शिवकुमारी बालिका इण्टर कॉलेज पिण्डरा में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया । यह कार्यक्रम बच्चों और महिलाओं को सशक्त बनाने तथा उन्हें समुदाय में सुरक्षित रखने हेतु आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में, पुलिस उपायुक्त ने बच्चों से संवाद करते हुए घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, लैंगिक उत्पीड़न, बाल विवाह और अन्य सामाजिक मुद्दों पर खुलकर चर्चा की। बच्चों को ‘गुड टच-बैड टच’ के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गई, जिससे वे किसी भी प्रकार की समस्या के मामले में अपने अभिभावकों या पुलिस से मदद मांग सकें । इसके अतिरिक्त, कार्यक्रम में विशेष हेल्पलाइनों का विवरण को भी साझा किया, जैसे कि – • वीमेन पावर लाइन (1090) • पुलिस आपातकालीन सेवा (112) • चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) • साइबर हेल्पलाइन (155260) इन हेल्पलाइनों के माध्यम से महिलाओं और बच्चों को अपनी समस्याएं साझा करने और तुरंत सहायता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया । पुलिस उपायुक्त ने कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी छात्रों और अध्यापकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हम सभी को मिलकर काम करना होगा ताकि हम एक ऐसा समाज बना सकें जहाँ हर व्यक्ति सुरक्षित महसूस करे । ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आगे भी आयोजित किए जाएंगे, ताकि हम एक समर्पित और सशक्त समाज का निर्माण कर सकें ।” इस आयोजन ने ना केवल ज्ञानवर्धन किया, बल्कि विद्यार्थियों में आत्मविश्वास का संचार भी किया, जिससे वे अपने अधिकारों और सुरक्षा के प्रति सजग बन सकें ।नेशनल ब्यूरो चीफ डॉ. रेवती रमण चतुर्वेदी की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM