उत्तर प्रदेश : सोनभद्र (अनपरा)
28 अक्टूबर 2024 : जिले की सबसे बड़ी नगर पंचायत अनपरा के वार्ड नंबर 6 के अटल नगर स्थित गौ शाला के आसपास रिहायशी इलाके मे कूड़ा डालने से नाराज ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए नगर पंचायत मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है । अटल नगर निवासी जबीन्द्र गुप्ता, इरफान खान, विश्वनाथ अग्रहरी, दुर्गेश, सीता, मनबसिया, रामा देवी, अखिलेश गुप्ता, पवन आदि मे आक्रोश जताते हुए कहा कि दीपावली और छठ पूजा करीब है, मगर जिले की सबसे बड़ी नगर पंचायत अनपरा में साफ-सफाई की व्यवस्था शून्य के बराबर है । चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है । स्वच्छता अभियान की अनदेखी से लोगों में काफी नाराजगी है । दीपावली पर्व के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा नजदीक है, फिर भी छठ घाटों के रास्ते में गंदगी का अंबार लगा हुआ है । नगर पंचायत की गलियों और रास्तों पर गंदगी का ढेर लगा हुआ है । अनपरा गांव, अनपरा बाजार, परासी, डिबूलगंज, ककरी, औड़ी मोड़, कौव्वानाला, गरबंधा, रेहटा में आरा खटाल, स्वीपर बस्ती, लालटावर, एचसीएल कॉलोनी आदि स्थानों पर जगह-जगह गंदगी फैली पड़ी है । अटल नगर मे गौ शाला के आसपास गंदगी के अम्बार से लोगो का सास लेना मुश्किल हो गया है । गंदगी से जहाँ संक्ररामक रोग फैल रहा है वही गंदगी से क्षेत्र की सूरत बिगड गई है । कूड़ा डालने से मना करने पर सफाई कर्मचारी झगड़ा पर उतारू हो जा रहे है । उन्होंने नगर पंचायत मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सफाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है । इस सम्बन्ध मे ईओ अपर्णा मिश्रा का कहना है कि कूड़ा डंपिंग यार्ड के लिये जमीन चिन्हित कर लिया गया है । अटल नगर से कूड़ा हटावा दिया जायेगा ।स्टेट न्यूज़ को-ऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश अश्विनी कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM