उत्तर प्रदेश : गोरखपुर
17 फरवरी 2025 : 15 फरवरी को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर ने भोजपुरी के अमिट हस्ताक्षर रहे प्रख्यात साहित्यकार और गोरखपुर आकाशवाणी के कार्यक्रम प्रमुख रविंद्र श्रीवास्तव उर्फ़ जुगानी भाई के निधन पर गहरा दु:ख पर प्रकट किया है । परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा की जुगानी भाई पद्य और गद्य दोनों के माध्यम से भोजपुरी को समृद्ध और सशक्त बनाए साहित्य जगत में उन्हें अनेकों पुरस्कार मिले भोजपुरी समाज सदैव उनका ऋणी रहेगा । परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला कहा की जुगानी भाई पूर्वांचल की अमूल्य निधि थे उनके निधन से साहित्य,और भोजपुरी जगत में उनकी भरपाई कभी नहीं हो सकती है। वह भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए निरंतर प्रयास करते रहे और तमाम ख्याति मिलने के बावजूद सदैव अपने माटी से जुड़े रहे । इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव, मदन मुरारी शुक्ला, राजेश सिंह, इंजीनियर राम समुझ, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, अशोक पांडे, कनिष्क गुप्ता, इजहार अली, अनूप कुमार, बंटी श्रीवास्तव, वरुण वर्मा बैरागी सहित तमाम कर्मचारी नेता उपस्थित रहे ।तहसील ब्यूरो चीफ कैम्पियरगंज दुष्यंत लाल श्रीवास्तव की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
