ओवरटेक के विवाद में बाइक सवारों ने यात्रियों से की मारपीट, 12 यात्रियों को आई चोटें !
उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
27 फरवरी 2025 : काठमांडू से लौट रही यात्रियों की बस पर बाइक सवारों ने हमला कर दिया । बरगदवा थाना क्षेत्र के पिपरा चौराहे के पास ओवरटेक को लेकर हुए विवाद में बाइक सवारों ने अपने साथियों को बुलाकर बस में तोड़फोड़ की और यात्रियों की पिटाई कर दी । प्राप्त जानकारी के अनुसार,घटना सिंदुरिया से काठमांडू गई टूरिस्ट बस की है । बस में करीब 70 यात्री सवार थे । बरगदवा थाना क्षेत्र के पिपरा चौराहे पर बस को ओवरटेक के दौरान तीन बाइक सवार आक्रोशित हो गए । उन्होंने बस रोककर चालक और यात्रियों से कहा सुनी और मारपीट की । आरोप है कि बाइक सवारों और उनके बुलाए गए लोगों ने बस पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए । यात्रियों ने बताया कि बाइक सवारों ने अपने क्षेत्र से अपने साथियों को फोन पर बुलाया था।दर्जनों लोग लोहे की रॉड, लाठी डंडे लेकर पहुंचे । हमलावरों ने बस को रोककर शीशे तोड़ दिए और यात्रियों की पिटाई कर दी । हमले में 12 से अधिक यात्रियों को हल्की चोटें आईं । ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित है । मौके पर स्थिति शांतिपूर्ण है । उपद्रवियों की पहचान कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।ब्लॉक ब्यूरो चीफ बृजमनगंज डॉ. मनोज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
