यूपीएस की खामियों को दूर करे सरकार, अन्यथा कर्मचारी अपनाएगा आंदोलन की राह !
सभी सहमति बनी मांगों को पूरा करें मुख्यमंत्री !
उत्तर प्रदेश : गोरखपुर
03 मार्च 2025 : 2 मार्च राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक आवश्यक बैठक परिषद के कैंप कार्यालय तुर्कमानपुर बर्फ खाना पर संपन्न हुए जिसकी अध्यक्षता परिषद के मंडल अध्यक्ष गोविंद जी श्रीवास्तव एवं संचालन जिला महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने किया । बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गोरखपुर रूपेश श्रीवास्तव और महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि सरकार यूपीएस की कमियों को दूर करें अन्यथा कर्मचारी समाज आंदोलन की राह अपनाएगा उन्होंने कहा कि विभिन्न कर्मचारी संगठन इस मुद्दे को लेकर अपना विरोध जाता रहे हैं तथा दिल्ली में धरना प्रदर्शन की भी तैयारी कर रहे हैं । यूपीएस की खामियों को बताते हुए उन्होंने कहा कि इसमें कर्मचारियों की कटौती के पैसे की 90% धनराशि सरकार रख लेगी जो की बहुत ही गलत है, वह कर्मचारी के मेहनत के कमाई का पैसा है उसे ब्याज सहित वापस किया जाए तथा पेंशन के लिए सेवा अवधि 25 वर्ष से कम करके 20 वर्ष की जाए क्योंकि आरक्षण में 40 वर्ष तक लोग भर्ती हो रहे हैं ऐसी दशा में उनकी 25 वर्ष की सेवा कैसे पूरी हो पाएगी इसलिए सरकार इन सभी कमियों को शीघ्र दूर करें और पुरानी पेंशन व्यवस्था ही बहाल करें नहीं तो कर्मचारी मजबूर होकर आंदोलन की राह अपनाएगा । डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ के क्षेत्रीय और परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष इंजीनियर रामसमुझ और कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सिंह ने कहां की माननीय मुख्यमंत्री जी कर्मचारियों से सहमत बने सभी मांगों को शीघ्र पूरा करें । परिषद के संरक्षक अशोक पांडे और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंडित श्याम नारायण शुक्ल मैं केंद्र सरकार से रेलवे यात्रा रियायत पुनः बहाल किए जाने की मांग उठाया । इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव, मदन मुरारी शुक्ल, गोविंद जी, इंजीनियर रामसमुझ, राजेश सिंह, अशोक पांडेय, पंडित श्याम नारायण शुक्ल, अनूप कुमार, इजहार अली, राजेश मिश्रा, बंटी श्रीवास्तव फुलई पासवान, जामवंत पटेल, राजकुमार, कनिष्क गुप्ता, गौ सेवक वरूण बैरागी आदि लोग उपस्थित रहे ।तहसील ब्यूरो चीफ कैम्पियरगंज दुष्यंत लाल श्रीवास्तव की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
