बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार देकर हम समाज एवं राष्ट्र की नींव मजबूत कर सकते हैं – आरपी सिंह
उत्तर प्रदेश : सोनभद्र (अनपरा)
04 मार्च 2025 : दिशिता महिला मंडल रेनुसागर के अध्यक्षा इंदु सिंह के मार्गदर्शन में दिशिता महिला मंडल रेनुसागर द्वारा संचालित दिशिता बाल मन्दिर के द्वारा “कलर ऑफ लाइफ” थीम पर आधारित बीते एक मार्च को रेनुसागर प्रेक्षागृह में ”वार्षिकोत्सव” धूमधाम से मनाया गया । जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि हिंडालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर. पी. सिंह एवं दिशिता महिला मण्डल की अध्यक्षा इन्दू सिंह ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि यूनिट हेड आरपी सिंह अपने सम्बोधन में कहा कि नन्हे मुन्हे बच्चों के अनुकरणीय प्रतिभा के प्रदर्शन में जो आत्मविश्वास है वह अपने आप में एक विशिष्ट उपलब्धि है । निश्चित ही विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को बेहतरीन तालीम दी है और इनका भरपूर विकास किया जा रहा है, जो सराहनीय है । मुख्य अतिथि ने सम्बोधन में कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार देकर हम समाज एवं राष्ट्र की नींव मजबूत कर सकते हैं । इसके पूर्व मुख्य अतिथि का स्वागत बच्चों के द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर किया गया । दिशिता बाल मन्दिर की प्रबंधक सविता चौबे ने अपने स्वागत भाषण आये हुये अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम की रुप रेखा पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम की शुरुआत ”सरस्वती वन्दना“ से किया गया । दर्शको से भरे प्रेक्षागृह के प्रांगण में दो घंटे तक चले सांस्कृतिक कार्यक्रम में “मेरा जूता है जपानी”, गोवा नृत्य, रामायण पर आधारित नृत्य, जंगल नृत्य, मार्मिक नृत्य, कव्वाली, होली नृत्य एवं थीम नृत्य का शानदार प्रदर्षन नन्हे-मुन्हे बच्चों के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र रामायण पर आधारित नृत्य रहा । वही मार्मिक डान्स में बच्चों के साथ माताओं ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया । जिससे पूरा प्रेक्षागृह तालियों के गड़गड़ाहट से गूंज उठा । वार्षिकोत्सव में नन्हे मुन्ने बच्चों की प्रतिभा ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया । कार्यक्रम समापन से पूर्व दिशिता बाल मंदिर की अध्यापिका सीमा मिश्रा ने दिशिता बाल मंदिर की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत कर विद्यालय की उपलब्धियों से अवगत कराया । इस अवसर पर ”दिशिता महिला मण्डल” की सम्मानित सदस्याओं ने सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । इस अवसर पर ऑपरेशन हेड मनीष जैन, सुभाष चौबे, अन्नामलाई सुधाकर, एस के सिंह प्रधानाचार्य एबीपीएस, रीना जैन, मेनका अरोड़ा, नूतन सिंह, चित्रा अन्नमलाई, तुलिका श्रीवास्तव, राजनी रूंगटा एवं सीमा वियाला सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन सविता सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापित शालिनी श्रीवास्तव ने किया था ।स्टेट न्यूज़ को-ऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश अश्विनी कुमार ठाकुर की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
