उत्तर प्रदेश : बलिया
12 मार्च 2025 : SP बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में ASP (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण में व CO रसड़ा श्री आशीष मिश्र के कुशल नेतृत्व में दिनांक 11.03.2025 को थाना नगरा पुलिस टीम के उ0नि0 श्री छुन्ना सिंह, उ0नि0 श्री संदीप कुमार मय हमराह कर्मचारीगण के साथ देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित / वारण्टी के क्षेत्र में परसिया चट्टी पर मामूर थे कि जरिए मुखवीर की सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति इन्दासो के तरफ से फायर स्टेशन के पीछे नेछुआडीह बाग के तरफ से एक झोले में नाजायज गांजा लेकर कही जा रहा है इस सूचना पर थाना नगरा पुलिस टीम द्वारा फायर स्टेशन के पीछे नेछुआडीह बाग 01 नफर अभियुक्त दीपक यादव पुत्र श्रीकान्त यादव निवासी जिउतपुरा महमूदचक थाना उभांव जनपद बलिया को पुलिस हिरासत में लिया गया, पुलिस हिरासत में लिए गए व्यक्ति से हाथ मे लिए झोले में रखे हुए समान के बारे पूछताछ की गयी तो व्यक्ति द्वारा बताया गया कि झोले में गांजा है, तत्पश्चात जरिए दूरभाष CO रसड़ा को सूचनार्थ करते हुए, आदेशानुसार CO रसड़ा अभियुक्त की तलाशी ली गयी तो अभियुक्त के कब्जे से 01 किग्रा0 800 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर पुलिस हिरासत में लिए गए व्यक्ति को समय करीब 10.15 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया जा रहा है ।पंजीकृत अभियोग –
1. मु0अ0सं0 80/2025 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट थाना नगरा जनपद बलियागिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
1. दीपक यादव पुत्र श्रीकान्त यादव निवासी जिउतपुरा महमूदचक थाना उभांव जनपद बलिया उम्र करीब 30 वर्षबरामदगी –
01 किग्रा0 800 ग्राम अवैध गांजा बरामद ।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
1. उ0नि0 श्री छुन्ना सिंह थाना नगरा जनपद बलिया 2. उ0नि0 श्री संदीप कुमार थाना नगरा जनपद बलिया 3. हे0का0 नीरज राही थाना नगरा जनपद बलिया 4. का0 सुनिल कुमार थाना नगरा जनपद बलिया 5. का0 चंदन यादव थाना नगरा जनपद बलियातहसील ब्यूरो चीफ रसड़ा तारकेश्वर गुप्ता की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
