उत्तर प्रदेश : लखनऊ
23 सितम्बर 2024 : आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट के बाद उपजे विवाद का असर पूरे देश में देखने को मिल रहा है । मंदिर के प्रसाद यानी लड्डू में जानवर की चर्बी मिलाने का आरोप है । अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के डालीगंज में प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर में भी बाजार से खरीदा गया प्रसाद बैन कर दिया गया है । इससे पहले कर्नाटक में भी मंदिरों के लिए निर्देश जारी हुए थे ।बाजार से खरीदा गया प्रसाद बैन !
डालीगंज के प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर में अब श्रद्धालु बाजार से खरीदा गया प्रसाद नहीं ला सकेंगे । तिरुपति बालाजी मंदिर लड्डू विवाद के बाद अब मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्यागिरी ने बाज़ार से लाए प्रसाद पर बैन लगा दिया है । महंत दिव्यागिरी ने लेटर जारी कर भक्तों से कहा है कि वो सूखे मेवे गर्भगृह पर चढ़ाये ।अपने द्वारा बनाया गया प्रसाद लाएं !
महंत देव्यागिरि ने इस बारे में नोटिस जारी किया है । जारी किए गए नोटिस में लिखा गया है कि विशेष सूचना, मन्दिर में भोग हेतु अपने द्वारा बनाया गया प्रसाद / सूखे मेवे ही गर्भगृह में चढ़ाएं । बाजार से लाए गये प्रसाद तिरुपति बालाजी आन्ध्र की घटना के कारण प्रतिबन्धित किया जा रहा है ।कर्नाटक में भी मंदिरों के लिए निर्देश !
तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू पर हुए विवाद के बाद कर्नाटक सरकार ने भी बीते शुक्रवार को एक पत्र जारी किया था । इसमें हिंदू धार्मिक संस्थान और धर्मार्थ बंदोबस्ती विभाग के तहत आने वाले सभी मंदिरों को निर्देश दिया कि वे वहां तैयार किए जाने वाले प्रसाद की गुणवत्ता बनाए रखें । मंदिरों को केवल कर्नाटक मिल्क फेडरेशन के नंदिनी ब्रांड घी का ही इस्तेमाल करने को कहा गया है ।स्टेट न्यूज़ हैड उत्तर प्रदेश कृष्ण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
