एक बिल भुगतान 12000 का तीन वाउचर से 1,02,160 अरविंद एंटरप्राइजेज को भुगतान कर हुआ बंदरबाट !
उत्तर प्रदेश : अयोध्या
02 अक्टूबर 2024 : विकासखंड मया बाजार के ग्राम पंचायत आनापुर सरैया में भ्रष्टाचार का एक मामला सामने आया है, जिसमें ग्राम प्रधान और सचिव के बीच मिलीभगत से स्वयं को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है इस मामले में अरविंद एंटरप्राइजेज को बिना उचित कार्य के भुगतान किया गया है । सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत आनापुर सरैया में तीन इंटरलॉकिंग (पेवर ब्लॉक ईट) और एक सोखता गढ़ा का जियो टैग किया गया है, लेकिन और किसी कार्यों का जियो टैग नहीं किया गया है । आखिर बिना जिओ टाइप के भुगतान कैसे हो रहे है ब्लॉक कार्यालय में बैठे कर्मचारी को अभी तक इसकी भनक तक क्यों नहीं लगी यह एक प्रश्न चिन्ह है । आपको बता दें कि अरविंद एंटरप्राइजेज को बिल नंबर 23 दिनांक 4 मार्च 2024 को 12,000 रुपये का भुगतान किया जाना था बिल में निम्नलिखित सामग्री का उल्लेख है: (1) मोरंग तसला – मात्रा 30, दर 235, कुल 7050 (2)बालू फावड़ा – मात्रा 04, दर 300, कुल 1200 (3)पाइप – मात्रा अज्ञात, दर 750, कुल 3750 लेकिन ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से अन्य भुगतान भी किए गए हैं, जिनमें : ह्यूम पाइप के लिए : 53,960 रुपये (वाउचर संख्या: एसटीएचएसएफसी/2024-25/9/5) हैंडपम्प मरम्मत कार्य का भुगतान: 31,500 रुपये (वाउचर संख्या : 5टीएचएसएफसी/2024-25/9/7) सफाई किट (ब्लीचिंग पाउडर) : 16,700 रुपये इन भुगतान वाउचरों में साफ तौर पर दर्शाया गया है कि ग्राम पंचायत में अनियमितताएँ और भ्रष्टाचार हो रहे हैं । ब्लॉक की मुख्य अधिकारी और संबंधित जांच एजेंसियों भ्रष्टाचार की जांच करते तो हैं लेकिन उनकी पकड़ में नहीं आती है यह उनकी कर शैली पर प्रचिह्न है भ्रष्टाचार के इस गंभीर आरोप सिर्फ अख़बारों की सुर्खियां बनती हैं जिम्मेदारों के कानों में जूतक नहीं रेंगते । भ्रष्टाचार की इस मिसाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि ग्राम पंचायत में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सके । यदि उचित कदम नहीं उठाए गए, तो यह प्रणाली और भी बुरी तरह प्रभावित होगी ।जिला ब्यूरो चीफ आयोध्या रजनीश तिवारी की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM