कर्मचारियों की समस्याओं की अनदेखी कर रही है सरकार !
उत्तर प्रदेश : गोरखपुर
03 अक्टूबर 2024 : राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक बैठक जिला चिकित्सालय में हुई जिसकी अध्यक्षता डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन गोरखपुर के अध्यक्ष श्री गिरिजपति त्रिपाठी और संचालन परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सिंह ने किया । बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा हुई । बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि कर्मचारी विगत कई वर्षों से आंदोलनरत है लेकिन सरकार कर्मचारियों के सभी समस्याओं की अनदेखी कर रही है अभी हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार को कर्मचारियों की अनदेखी महंगी पड़ी और मोदी सरकार ने एनपीएस को समाप्त करते हुए यूपीएस पेंशन स्कीम लागू किया लेकिन कर्मचारी इसे भी नाखुश है और उनका मानना है कि अगर देश के सांसद विधायक को पुरानी पेंशन व्यवस्था का लाभ मिल रहा है तो कर्मचारियों को भी वही व्यवस्था मिलनी चाहिए । परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सिंह और महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला महाकाल और खाटू श्यामजी के दर्शन से लौटकर आने पर अध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव का अभिनंदन किया और कहा कि हमारे अध्यक्ष जी ने यह प्रण लिया है कि कर्मचारियों की समस्या के निवारण हेतु हम देश के सभी सुप्रसिद्ध मंदिरों पर माथा टेकेंगे, नेताद्वय ने मांग किया कि सरकार शीघ्र आठवी वेतन आयोग के कमेटी का गठन करें और कर्मचारियों के सभी सहमति लंबित मांगों को पूरा करे अन्यथा आने वाले समय में कर्मचारी आंदोलन की राह अपनाएगा । इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव राजेश सिंह मदन मुरारी शुक्ल जिला चिकित्सालय लैब टेक्नीशियन संघ गोरखपुर के अध्यक्ष शेषनाथ फार्मासिस्ट एसोसिएशन गोरखपुर के अध्यक्ष गिरिजापति त्रिपाठी अवर अभियंता विद्युत कुलदीप श्रीवास्तव अखिलेश गुप्ता आदि कर्मचारी नेता उपस्थित रहे ।तहसील ब्यूरो चीफ कैम्पियरगंज दुष्यंत लाल श्रीवास्तव की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
