रेनुपावर प्रबंधन एवं कर्मचारियों ने कठिन समय की कसौटी पर हमेशा खरा उतरा है – जसबीर सिंह
हमारा अनवरत विकास सतत प्रयास के सिद्धांत और संकल्प पर आधरित है – आर पी सिंह
उत्तर प्रदेश : सोनभद्र (अनपरा)
16 अक्टूबर 2024 : हिण्डालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेनुपावर डिवीजन रेनुसागर ने 59 वां स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया । रेनुसागर आवासीय परिसर में स्थित प्रेक्षागृह में रेनुपावर डिवीजन रेनुसागर के 59 वां स्थापना दिवस का शुभारंभ क्लस्टर हेड मानव संसाधन जसवीर सिंह, हिण्डालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर केक काट कर किया । तत्पश्चात हिण्डालको रेनुकूट मुखिया एन नागेश ने रेनुपावर स्थापना दिवस के सुअवसर पर वीडियो सन्देश के माध्यम से हिण्डालको रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड धातु उद्योग में एक महत्वपूर्ण शक्ति के रूप में खड़ा है । जिसमें रेनुपावर का बहुत बड़ा योगदान रहा है । जिसका नतीजा हमारा संस्थान औद्योगिक विकास के क्षेत्र उत्तरोत्तर उच्च शिखर की ओर अग्रसर है । विशिष्ठ अतिथि के रूप में आये हिण्डालको रेनुकूट क्लस्टर हेड मानव संसाधन जसबीर सिंह ने रेनुपावर कम्पनी के 59 वे स्थापना दिवस पर यूनिट हेड आरपी सिंह एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए सम्बोधन में कहा कि स्थापना दिवस अतीत को याद करने, वर्तमान का अध्ययन करने और भविष्य को उजागर करने का क्षण है । इसलिए आने वाली क्रांति के लिए जश्न मनाना जरूरी है । हिन्डाल्को रेनुसागर यूनिट हेड आरपी सिंह की अगुआई में पहली बार स्थापना दिवस मनाया जा रहा जो सराहनीय कदम है । उन्होंने कहा कि रेनुपावर प्रबंधन एवं कर्मचारियों ने कठिन समय की कसौटी पर हमेशा खरा उतरा है और कंपनी को उसकी सफलता की ओर ले जाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देते चले आ रहै है । यूनिट हेड आर पी सिंह ने रेनुपावर के 59 वे स्थापना दिवस सुअवसर पर रेनुपावर कम्पनी के विकाश पर प्रकाश डालते हुये कहा कि हिण्डालको रेनुसागर उत्कृष्ट पीएलएफ के साथ बेहतर विधुत उत्पादन के क्षेत्र में सतत विकाश के वावजूद कार्यस्थल के आस – पास के क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास के लिये समर्पित है । हमारा अनवरत विकास सतत प्रयास के सिद्धांत और संकल्प पर आधरित है । उन्होंने कहा कि कर्मचारियों एवं अधिकारियों के मेहनत लगन से किये गए कार्य का नतीजा है वर्तमान समय मे 90 प्रतिशत से ऊपर पीएलएफ के साथ 829.5 मेगावाट क्षमता से विद्युत उत्पादन कर रहा है । जो कम्पनी के लिये महत्वपूर्ण उपलब्धि है । यूनिट हेड रेनुपावर के मार्गदर्शन में वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मौजूदगी में नये विजन एवं मिशन के साथ कम्पनी को उच्च शिखर पहुचाने में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा । इसके पूर्व स्थापना दिवस पर विधिविधान से पूजा अर्चना कर की तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया । कर्यक्रम आगे बढ़ाते हुए जीडी विडला के प्रतिमा पर यूनिट हेड आर पी सिंह हेड मानव संसाधन विभाग प्रणव सोनी सहित वरिष्ठ अधिकारीयों ने माल्यर्पण कर नमन किया । इस अवसर पर मेन्टिनेंश हेड जगदीश पात्रा, संजय श्रीमाली, मनु अरोरा, दीपक पांडेय, समीर आनन्द, मनीष सिंह, ललित खुराना, अरुण सिंह, प्रणव सोनी, अरबिंद सिंह, अनिल झा, सदानन्द पांडेय सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे । कार्यक्रम का सफल संचालन नाहुश त्रिपाठी ने किया ।स्टेट न्यूज़ को-ऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश अश्विनी कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM