उत्तर प्रदेश : बलिया
23 अक्टूबर 2024 : SP बलिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व ASP (उत्तरी) के सफल पर्यवेक्षण व CO रसड़ा मो0 फहीम कुरैशी के कुशल मार्गदर्शन में थाना भीमपुरा पुलिस टीम को मिली सफलता । दिनांक 21.10.2024 को भीमपुरा थानाध्यक्ष श्री मदन पटेल मय हमराह उ0नि0 वरुण कुमार राकेश मय हमराह का0 मधुकर उपाध्याय तथा हे0का0 बृजेश सिंह व का0 सत्यम मौर्या के देखभाल चेकिंग में मामूर होकर महादेवा बार्डर पर मौजूद होकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति मोटर साइकिल हीरो होण्डा पैशन प्लस पर सवार एक व्यक्ति अपने पीठ पर बैग टांगे भीमपुरा नं0 1 से बैलौली की तरफ आता हुआ दिखाई दिया । चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया गया तो अचानक पीछे मुड़ कर भागने का प्रयास करने लगा कि मोटर साइकिल सहित फिसलकर गिर गया सन्देह होने पर हमराही कर्मचारीगण की मदद से घेर घार कर हल्का बल प्रयोग कर मौके से पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति का नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तथा भागने का कारण पूछा गया तो उसने अपना नाम भीम सिंह पुत्र स्व0 उदय नारायण सिंह निवासी पतोई थाना भीमपुरा जनपद बलिया उम्र करीब 20 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी से पीठ पर लिए पिठ्ठू बैग से 02 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद पिस्टल .32 बोर नाजायज बरामद हुआ । अभियुक्त का यह कृत्य अंतर्गत धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का दण्डनीय अपराध है । अतः जुर्म से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 233/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर नियमानुसार चालान मा0 न्यायालय किया गया । पंजीकृत अभियोग – 1.मु0अ0सं0 233/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना भीमपुरा जनपद बलिया गिरफ्तार अभियुक्त – 1. भीम सिंह पुत्र स्व0 उदय नारायण सिंह निवासी पतोई थाना भीमपुरा जनपद बलिया अभियुक्त का आपराधिक इतिहास – 1. मु0अ0सं0-170/24 धारा 3(1)घ,3(1)द ,3(2)(va) SC/ST एक्ट व 115(2),191(2),191(3),351(2) ,352 बीएनएसएस थाना भीमपुरा जनपद बलिया 2. मु0अ0सं0-192/24 धारा 3(1)घ,3(1)द ,3(2)(va) SC/ST एक्ट व 115(2),127(2)191(2), 351(2) ,352 बीएनएसएस थाना भीमपुरा जनपद बलिया बरामदगी – 1. 02 अदद अवैध तमंचा .315 बोर 2. 01 अदद अवैध पिस्टल .32 बोर 3. 01 अदद मोटर साइकिल (हिरो होण्डा पैशन प्लस) गिरफ्तार करने वाली टीम – 1. श्री मदन पटेल थानाध्यक्ष भीमपुरा जनपद बलिया 2. उ0नि0 श्री वरुण कुमार राकेश थाना भीमपुरा जनपद बलिया 3. हे0का0 बृजेश सिंह थाना भीमपुरा जनपद बलिया 4. का0 मधुकर उपाध्याय थाना भीमपुरा जनपद बलिया 5. का0 सत्यम मौर्या थाना भीमपुरा जनपद बलियातहसील ब्यूरो चीफ रसड़ा तारकेश्वर गुप्ता की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM