स्वास्थ्य में सुधार के लिए आयुर्वेद को अपनाने पर जोर – प्रो. ए. के. सिंह
उत्तर प्रदेश : आजमगढ़
13 नवम्बर 2024 : आजमगढ़ जिले में स्थित इटौरा चंदेश्वर में सर्व देव आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन भव्य समारोह के साथ संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गुरु गोरक्षनाथ आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ए. के. सिंह ने शिरकत की । अपने संबोधन में प्रो. सिंह ने आयुर्वेद को जीवन पद्धति बताते हुए इसे स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक बताया । उन्होंने कहा कि शिक्षकों को आयुर्वेदिक चिकित्सा में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना होगा, जिससे समाज को आयुर्वेद के माध्यम से स्वस्थ बनाया जा सके । उन्होंने कहा कि वाराणसी एक समय में आयुर्वेद का प्रमुख केंद्र था, परंतु गुणवत्ता की कमी के कारण यह क्षेत्र पिछड़ गया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में स्वास्थ्य के क्षेत्र में आयुर्वेद को प्राथमिकता दी जा रही है । प्रो. सिंह ने छात्रों और शिक्षकों से अनुरोध किया कि वे कॉलेज द्वारा गोद लिए गए पांच गांवों में आयुर्वेद के प्रति जागरूकता फैलाएं और आयुर्वेद में विशेषज्ञता हासिल करें । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सिद्धांत “लर्निंग बाय डूइंग” पर जोर देते हुए आयुर्वेदिक शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने की आवश्यकता बताई । उन्होंने कहा कि शिक्षा में ज्ञान, संस्कार और संस्कृति का समावेश होना चाहिए क्योंकि चिकित्सा का उद्देश्य मानवता की सेवा करना है । इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ. अशोक बाजपेई ने भी संबोधित किया । उन्होंने कहा कि आयुर्वेद की बढ़ती लोकप्रियता के चलते भारत की जिम्मेदारी बढ़ गई है । डॉ. बाजपेई ने सर्व देव आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज को आयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होने की आशा व्यक्त की और गुणवत्ता सुधार पर बल दिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों ने फीता काटकर किया, जिसके बाद दीप प्रज्वलन के साथ समारोह की शुरुआत हुई । आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य निलेश मासुरकर ने कॉलेज के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का आश्वासन दिया । ऑल इंडिया चिल्ड्रन केयर एजुकेशनल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता आद्या प्रसाद सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पांडेय, भाजपा नेता प्रवीण सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।स्टेट न्यूज़ हैड उत्तर प्रदेश कृष्ण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM