एक दिन में 538 बच्चे इलाज के लिए पहुंचे OPD !
उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
21 जनवरी 2025 : महाराजगंज जनपद में पिछले 15 दिनों से जारी कड़ाके की ठंड ने स्वास्थ्य व्यस्था पर दबाव बढ़ा दिया है । ठंड के कारण कोल्ड डायरिया के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है, जिसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर देखा जा रहा है । जिला अस्पताल की स्थिति चिंताजनक है, जहां 26 बेड वाले ICU में 35 बच्चे भर्ती है । इनमें से 18 बच्चे सर्दी-जुकाम, उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित है । 100 बेड वाले इस अस्पताल में सामान्य दिनों में करीब 1000 मरीज आते है, लेकिन बढ़ती ठंड के कारण मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है । हाल ही में एक दिन में 1156 मरीज पहुंचे, जिनमें 538 बच्चे शामिल थे । जिला अस्पताल के CMS डॉ. ए. पी. भार्गव के अनुसार, ठंड के कारण सभी आयु वर्ग के लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित हुआ हो रहा है । अस्पताल प्रशासन ने दवाओं का प्रयाप्त स्टॉक सुनिश्चित किया है और ठंड से बचाव के लिए आवश्यक उपाय किए है । बाल रोग विशेषज्ञ OPD में बच्चों की जांच के साथ – साथ अभिभावकों को ठंड से बचाव के लिए विशेष दिशा – निर्देश दे रहे हैं ।ब्लॉक ब्यूरो चीफ बृजमनगंज डॉ. मनोज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
