उत्तर प्रदेश : शाहजहाँपुर
25 सितम्बर 2024 : जिला गंगा समिति एवं माई भारत अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र शाहजहांपुर के संयुक्त तत्वावधान में विकास खंड कटरा स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत प्रश्नोत्तरी एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कटरा ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र कुमार गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन सुधीर गुप्ता व प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह ने मां गंगा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया । अतिथियों के स्वागत जिला परियोजना अधिकारी विनय कुमार सक्सैना ने बैच लगाकर स्वागत किया और कार्यक्रम की रूप रेखा से अवगत कराया । प्रतियोगिता अंतर्गत 100 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमे भाषण प्रतियोगिता में श्रेया वर्मा ने प्रथम, इशांत गुप्ता ने द्वितीय व लव त्रिपाठी ने तृतीय स्थान प्रदान किया वही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता अंतर्गत विमल सिंह ने प्रथम, अभय गंगवार ने द्वितीय व देवहंस शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विधार्थी जीवन को सर्वोत्तम जीवन बताते हुए सदैव नई चीजों को सीखने और सद्कर्मों की ओर अग्रसर रहने का संदेश दिया । विशिष्ट अतिथि सुधीर गुप्ता ने महात्मा गांधी जी की जीवन शैली पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छता के प्रति सदैव तत्पर रहने पर बल दिया और स्वच्छता का वास्तविक अर्थ समझाते हुए हफ्ते में कम से कम 2 घंटे श्रमदान करने की अपील की । प्रधानाचार्य ने स्वच्छता को ही स्वस्थ रहने का प्रथम सोपान बताया जिससे कि स्वस्थ्य मन व तन का निर्माण हो सके । कार्यक्रम अंतर्गत युवा प्रतिभाओं ने श्रमदान भी किया । समस्त विजेता प्रतिभागी और श्रमदान करने वाले युवाओं को सम्मानित अतिथिगणों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया । पूर्व सभासद विश्वनाथ त्रिपाठी ने सभी में स्वच्छता शपथ ग्रहण कराई । अंत में गंगा स्वच्छता पर अतिथिगणों द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमे लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । प्रतियोगिता आयोजन में विशेष सहयोग हिमांशु सक्सेना, सहायक अध्यापक सुनील कुमार बाजपेई, गिरीश पाल सिंह, दीपांशु मोहन, मुनीश राम, विजय शर्मा व अंकित अवस्थी का रहा । कार्यक्रम का संचालन पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक रजत त्रिपाठी ने किया ।जिला सहायक ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर पंकज सिंह की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM