उत्तर प्रदेश : वाराणसी
25 सितम्बर 2024 : वाराणसी मंडल पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाये जा रहे “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव नेतृत्व में आज प्रातः वाकाथन स्वच्छता रैली (Walkathon) निकली गयी जो “आकाश गंगा” से चलकर आफिसर कॉलोनी एवं रेलवे कॉलोनी में सफाई कार्यक्रम संपन्न करते हुए नए अधिकारी क्लब पर समाप्त हुई । इस वॉकाथन को मंडल रेल प्रबंधक ने 24 सितम्बर, 2024 को रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सुबह 08.00 बजे आकाश गंगा में स्वच्छता शपथ ग्रहण कर वॉकाथन स्वच्छता रैली (Walkathon) को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती मोनिका सक्सैना, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) श्री राजेश कुमार सिंह, मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति) श्री कौशलेश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर जे चौधुरी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ENHM) श्री अभिषेक राय, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एण्ड वैगन) श्री अनुभव पाठक, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री रजत प्रिय, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर आर सिंह, डॉ नीरज, डॉ कल्पना दूबे, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रमेश पाण्डेय, मंडल महिला कल्याण संगठन की सदस्याओं सभी शाखा अधिकारियों ने स्वच्छता अभियान में योगदान किया एवं “वॉकाथन स्वच्छता रैली (Walkathon)” में शामिल हुए । इस अवसर पर “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर आधारित सेल्फी पॉइंट एवं स्वच्छता पखवाड़ा पम्पलेट का विमोचन करने के उपरांत अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता एक ऐसी अच्छी आदत है जो हम सभी के लिए अत्यंत आवश्यक है । अपने घर, आस-पास, अपने कार्यस्थल और पर्यावरण को हमेशा साफ-सुथरा, स्वच्छ रखना चाहिए । इससे एक सकारात्मक प्रभाव हमारे जीवन, कार्यशैली तथा कार्यक्षमता में भी पड़ता है । अच्छे व्यक्तित्व एवं चरित्र निर्माण पर भी इसका प्रभाव स्पष्ट रूप से होता है । साफ-सफाई की आदत शरीर, मन और आत्मा को स्वच्छ और शांतिपूर्ण रखकर अच्छे चरित्र को जन्म देती है । इस अवसर पर सभी का स्वागत करते हुए वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (Enhm) श्री अभिषेक राय ने बताया की स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता” थीम पर मण्डल के विभिन्न स्टेशनों, कार्यालयों, ट्रेनों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में आज हम सभी यहाँ वाकाथन (Walkathon) के लिए एकत्रित हुए हैं । वाकाथन (Walkathon) अभियान का ऐसा तरीका है जो आम जन का ध्यान तुरंत आकर्षित करता और उन्हें प्रभावित करता है, वाकाथन अब सभी स्थानों व्यापक रूप से प्रचलित है । वाकाथन अवधारणा को भारत में भी अपनाया गया है । अच्छे स्वास्थ्य के लिए वॉकाथन एक अच्छा व्यायाम है और वॉकाथन के साथ कचरा साफ करने से समाज लिए कार्य करने की संतुष्टि मिलती है तथा समाज और पर्यावरण को स्वच्छ रखने हेतु दायित्व निर्वहन का भी बोध होता है । वॉकाथन नागरिकों की भागीदारी से सार्वजनिक स्वच्छता बनाए रखने की एक अत्यंत ही सराहनीय पहल है । आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति दायित्व बोध संबंधित जागरूकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों पर सैनिटाइजेशन पर आधारित फिल्मों एवं जिंगल्स के माध्यम से आम जन को जागरूक किया जा रहा है ।नेशनल ब्यूरो चीफ डॉ. रेवती रमण चतुर्वेदी की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM