उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
21 दिसम्बर 2024 : SP महाराजगंज श्री सोमेन्द्र मीना द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे श्री आतिश कुमार सिंह के निर्देशन एवं CO नौतनवां श्री जय प्रकाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष सोनौली अंकित सिंह के अगुवाई में बार्डर पर हो रहे अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी के रोकथाम के दृष्टिगत दिनांक 20.12.2024 को देर रात्रि मे थाना स्थानीय पर उ0नि0 अभय कुमार उपाध्याय (चौकी प्रभारी खनुआ) मय हमराह का० अमरेश राय व का0 बृजेश कुमार व SSB के उप सेनानायक श्री अभिनव कुमार सिंह, उ0नि0 / GD श्री जतीन UID 10210440, स0उ0नि0 / GD श्री प्रवीन कुमार शाकिया UID 13240081, हे0 का0 / GD श्री मारकण्डेय UID 11170589, का0 / GD जीवन कुमार UID 14071424 द्वारा संयुक्त रुप से चैकिंग के दौरान 01 नफर अभियुक्त शिवपूजन पुत्र जोखू प्रसाद निवासी ग्राम लक्ष्मीनगर टोला सेमरा थाना सोनौली जनपद महाराजगंज उम्र 34 वर्ष जिसके पास से 1226 ग्राम अवैध गाँजा बरामद हुआ को थानान्तर्गत क्षेत्र SSB रोड डण्डा हेड पुल के पास से से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय मु0अ0सं0 187 / 2024 धारा 8/20 NDPS. Act बनाम शिवपूजन उपरोक्त के पंजीकृत किया गया गिरफ्तारशुदा अभियुक्त शिवपूजन उपरोक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय जनपद महराजगंज अग्रेषित किया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता –
1- शिवपूजन पुत्र जोखू प्रसाद निवासी ग्राम लक्ष्मीनगर टोला सेमरा थाना सोनौली जनपद महराजगंज उम्र 34 वर्षबरामदगी –
1226 ग्राम नाजायज गाँजागिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम का नाम –
01. उ0नि0 अभय कुमार उपाध्याय 02. का0 बृजेश कुमार 03. का0 अमरेश रायगिरफ्तारकर्ता (SSB टीम) –
01. उप सेनानायक श्री अभिनव कुमार सिंह 02. उ0नि0 / GD श्री जतीन 03. स0उ0नि0 / GD श्री प्रवीन कुमार शाकिया 04. हे0का0 / GD श्री मारकण्डेय 05. का0 / GD जीवन कुमारस्टेट न्यूज़ हैड उत्तर प्रदेश कृष्ण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM