उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
21 दिसम्बर 2024 : बृजमनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदराजीतपुर में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां नशे में धुत बेटे ने अपनी ही 70 वर्षीय मां की जान ले ली । मृतका की पहचान सिकंदराजीतपुर निवासी शशिप्रभा तिवारी के रूप में हुई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार शशिप्रभा तिवारी (70 वर्ष) अपने दो पुत्रों अम्बरीष उर्फ बिट्टू और अवनीश उर्फ चिंटू के साथ रहती थीं । शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे शशिप्रभा अपनी बहु के साथ हलवा बना रही थीं । इसी दौरान किसी बात को लेकर उनक छोटे बेटे चिंटू से कहा सुनी हो गई । विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से से चिंटू छत पर चढ़ गया और वहां से ईंट फेंककर अपनी मां के सर पर मार दिया । ईंट लगने से शशिप्रभा तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई । घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चिंटू बेखौफ घर के आसपास ही घूमता रहा । घटना की सूचना कुछ लोगों ने डायल 112 को दी । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी चिंटू को हिरासत में ले लिया । लोगों ने बताया कि चिंटू अक्सर नशे में धुत रहता था और आए दिन मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मार पीट करता रहता था । उसकी हरकतों से परिवार लंबे समय से परेशान था, लेकिन इस घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है । घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है । लोगों का कहना है कि चिंटू की आदतें लंबे समय से खराब थी, लेकिन उसने अपनी मां की जान लेकर सारी हदें पार कर दीं ।ब्लॉक ब्यूरो चीफ बृजमनगंज डॉ. मनोज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM