उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
14 जनवरी 2025 : मिली जानकारी के अनुसार, महाराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र में आज सुबह करीब 4 बजे एक बड़ी अग्निकांड की घटना सामने आई । व्यवसाई ओमप्रकाश मद्धेशिया के तीन मंजिला किराना गोदाम में अचानक आग लग गई । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया । स्थानीय लोगों ने आग बुझने का प्रयास किया, लेकिन आग के भीषणता के कारण उन्हें सफलता नहीं मिली । सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की चार गाड़िया मौके पर पहुंची । दमकल कर्मियों के घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तबतक गोदाम में रखा लाखों रुपए का किराना सामान जलकर राख हो चुका था । आग लगने की सूचना से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए । पीड़ित व्यवसाई ओमप्रकाश मद्धेशिया ने बताया कि गोदाम में रखा उनका लाखों रुपए का सामान पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गया है । हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है और मामले के जांच की जा रही है ।ब्लॉक ब्यूरो चीफ बृजमनगंज डॉ. मनोज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM