रसड़ा पुलिस द्वारा मोबाइल की दुकान में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कुल 05 नफर अभियुक्त गिरफ्तार !
उत्तर प्रदेश : बलिया
14 जनवरी 2025 : मोबाइल की दुकान से चोरी किये गये 62 अदद मोबाइल फोन, 21 अदद ईयर फोन, 09 अदद नेक बैण्ड, 15 अदद एडाप्टर चार्जर, 06 अदद पावर बैंक, 294 मोबाइल बैटरी, 254 अदद मो0 फोन के फोल्डर / डिस्प्ले आदि बरामद । SP बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में ASP (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा के पर्यवेक्षण व CO रसड़ा मो0 फहीम के कुशल नेतृत्व में चोरी की घटना का सफल अनावरण करने में थाना रसड़ा पुलिस टीम को मिली सफलता ।घटना का संक्षिप्त विवरण –
उल्लेखनीय है दिनांक 06.01.2025 को थाना रसड़ा पर वादी मुकदमा द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि प्रार्थी की भगत सिंह तिराहे के पास श्रीनाथ कटरे में मोबाइल फोन और एसेसरीज की दूकान है । दिनांक 05/01/2025 दिन रविवार की रात्रि में दुकान का सटर काटकर दुकान से मोबाईल, मोबाईल फोल्डर, इयर बड, बैट्री, चार्जर इत्यादि की चोरी हो गई है। प्रार्थी दिनांक 06.01.2025 को जब अपनी दुकान पर पहुँचा तब दुकान का सटर खुला था तथा सभी सामान गायब थे । इस सूचना पर थाना रसड़ा पर तत्काल मु0अ0सं0 – 09/2025 धारा 331 (4), 305 (a) BNS पंजीकृत करते हुए प्र0नि0 रसड़ा द्वारा घटना के शीघ्र अतिशीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर सार्थक प्रयास किया जा रहा था जिसके क्रम में सफलता मिली है । दिनांक 12.01.2025 की रात्रि थाना रसड़ा पुलिस टीम के उ0नि0 विश्वदीप सिंह, प्र0उ0नि0 दुर्गेश गोड़ मय फोर्स द्वारा रात्रि गस्त चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान भगत सिंह तिराहे के के पास मौजूद थे कि मुखबिरी सूचना मिली कि दिनांक 05.01.2025 को मोबाइल की दुकान से सटर काटकर हुई चोरी की घटना कारित करने वालें लोग चोरी किये हुए सामान के साथ ग्राम मन्दा से चलकर पकवाईनार की तरफ ईरिक्शा से माल लेकर बेचने के लिए जा रहें है । यदि जल्दी किया जाये तो पकड़े जा सकता हैं इस सूचना पर तत्काल रसड़ा पुलिस टीम द्वारा मन्दा रेलवे क्रासिंग पहुँच कर घेराबन्दी कर चेकिंग की जाने लगी कुछ समय बाद एक ई-रिक्शा आता हुआ दिखाई दिया जैसे ही ई-रिक्शा नजदीक आया जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकर घेरकर पकड़ना चाहे कि पुलिस को देखकर ईरिक्शा में मौजूद व्यक्ति भागना चाहें कि पुलिस टीम द्वारा घेर कर सभी को पकड़ लिया गया । पकड़े व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो क्रमशः 1. मनोज कुमार पुत्र रामदेव निवासी मन्दा थाना रसड़ा जनपद बलिया उम्र करीब 19 वर्ष 2. राजू कुमार पुत्र राम नन्द राम निवासी मन्दा थाना रसड़ा जनपद बलिया उम्र करीब 20 वर्ष 3. रितेश कुमार पुत्र विरेन्द्र राजभर निवासी ग्राम कटया थाना रसड़ा जनपद बलिया उम्र करीब 25 वर्ष 4. साधु पुत्र सुरेन्द्र राम निवासी मन्दा थाना रसड़ा जनपद बलिया उम्र करीब 20 वर्ष 5. 01 नफर बाल अपचारी उम्र करीब 17 वर्ष बताये । जिनके कब्जे से बोरी, कार्टून व ट्राली बैंग में रखे (62 अदद मोबाइल फोन, 21 अदद ईयर फोन, 09 अदद नेक बैण्ड, 15 अदद एडाप्टर चार्जर, 06 अदद पावर बैंक, 294 मोबाइल बैटरी, 254 अदद फोल्डर / डिस्प्ले मो0 फोन) बरामद हुआ तथा चालक की सीट को खोल कर देखा गया तो उसमें एक अदद ग्रैन्डर (कटर मशीन) भी बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर सभी पकड़े गये व्यक्तियों नें एक स्वर में बोला कि साहब यह वही कटर है जिससे हम लोगो नें मोबाइल के दुकान के सटर के लाक काटने में प्रयोग किया गया था । सभी अभियुक्तों को नियमानुसार समय करीब 23.15 बजे गिरफ्तार किया गया तथा बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया ।पूछताछ अभियुक्त –
पूछताछ में बाल अपचारी ने बताया कि साहब यह ई-रिक्शा UP 60 BT 6099 जो मेरे चाचा का है जिसे मैं अपने चाचा से मांगकर कभी कभी चला लेता हूँ तथा सवारी में चलाकर कमाता हूँ तथा सभी पकड़े गये अभियुक्तों नें बताया कि साहब हम लोग दिनांक 05 / 06.01.2025 की रात्रि में हम लोगों नें मिलकर श्रीनाथ मार्केट कटरा स्थित श्रीनाथ मोबाइल संगम भगत सिंह तिराहा के पास रसड़ा के यहा से हम सभी मिलकर दुकान के सटर का लाँक ग्राइन्डर मशीन से काटकर मोबाइल की दुकान से मोबाइल व मोबाइल पार्ट चोरी कियें थे। साहब हम लोग उसी माल को लेकर ईरिक्शा से आज मऊ बेचने के लिए जा रहें थे कि आप लोगो ने हम लोगो को पकड़ लिया ।अनावरित अभियोग –
1. मु0अ0सं0 – 09/2025 धारा 331(4),305(a) BNS बढोत्तरी धारा 317(2) BNS थाना रसड़ा, बलियागिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता –
1. मनोज कुमार पुत्र रामदेव निवासी मन्दा थाना रसड़ा जनपद बलिया उम्र करीब 19 वर्ष 2. राजू कुमार पुत्र राम नन्द राम निवासी मन्दा थाना रसड़ा जनपद बलिया उम्र करीब 20 वर्ष 3. रितेश कुमार पुत्र विरेन्द्र राजभर निवासी ग्राम कटया थाना रसड़ा जनपद बलिया उम्र करीब 25 वर्ष 4. साधु पुत्र सुरेन्द्र राम निवासी मन्दा थाना रसड़ा जनपद बलिया उम्र करीब 20 वर्ष 5. 01 नफर बाल अपचारी उम्र करीब 17 वर्षबरामदगी –
1. 01 अदद ई-रिक्शा रजि0नं0 UP 60 BT 6099 2. 01 अदद ग्रैण्डर कटर मशीन 3. 62 अदद मोबाइल फोन 4. 21 अदद ईयर फोन 5. 09 अदद नेक बैण्ड 6. 15 अदद एडाप्टर चार्जर 7. 06 अदद पावर बैंक 8. 294 मोबाइल बैटरी 9. 254 अदद मो0 फोन के फोल्डर / डिस्प्लेअभियुक्त मनोज कुमार का आपराधिक इतिहास –
1. मु0अ0सं0-106/2020 धारा 325, 323, 504, 304, 34 भादवि थाना रसड़ा बलिया 2. NCR N0 – 78/2020 धारा 323, 504 भादवि थाना रसडा बलियागिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –
1. उ0नि0 विश्वदीप सिंह थाना रसड़ा, बलिया 2. प्र0उ0नि0 दुर्गेश गोड़ थाना रसड़ा, बलिया 3. प्र0उ0नि0 राहुल राय थाना रसड़ा, बलिया 4. हे0का0 संदीप कुमार सिंह थाना रसड़ा, बलिया 5. हे0का0 अरविन्द यादव थाना रसड़ा, बलिया 6. हे0का0 हरिवंश यादव थाना रसड़ा, बलिया 7. हे0का0 सुरेश कुमार थाना रसड़ा, बलिया 8. का0 संतोष कुमार थाना रसड़ा, बलियातहसील ब्यूरो चीफ रसड़ा तारकेश्वर गुप्ता की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM