उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
14 जनवरी 2025 : SP महाराजगंज श्री सोमेन्द्र मीना के द्वारा नेपाल राष्ट्र के सीमावर्ती थानो को तस्करी के रोकथाम द्वारा सख्त निर्देश दिया गया था जिसके अनुपालन में ASP महाराजगंज श्री आतिश कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन व CO नौतनवां श्री जय प्रकाश त्रिपाठी के कुशल दिशा निर्देशन तथा थाना प्रभारी नौतनवा के नेतृत्व में चौकी सम्पतिहा पुलिस के द्वारा दिनांक 14.01.2025 को समय 11.40 बजे घटना स्थल सम्पतिहा चौराहा के पास मुखबीर सूचना पर अवैध रुप से नेपाल भेजने हेतु 15 बोरी अवैध भारतीय डीएपी खाद व एक अदद पीकअप संख्या UP56T6422 बरामद कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 निल / 25 अन्तर्गत धारा 113 कस्टम अधिनियम दाखिल कर आवश्यक कार्यवाही हेतु माननीय कस्टम न्यायालय नौतनवा भेजा गया ।बरामदगी का स्थान –
बरामदगी 15 बोरी अवैध भारतीय डीएपी खाद व एक अदद पीकअप संख्या UP56T6422 ।गिरफ्तारी का स्थान –
बम्बू घाट चण्डीथान के पास दिनांक – 14.01.2025 समय – 11.40 बजेगिरफ्तार / बरामद करने वाले पुलिस का विवरण –
1. उ0नि0 विजय कुमार यादव चौ0प्र0 सम्पतिहा थाना नौतनवा 2. उ0नि0 मनीष कुमार थाना नौतनवां 3. का0 शैलेन्द्र यादव थाना नौतनवास्टेट न्यूज़ हैड उत्तर प्रदेश कृष्ण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM