निचलौल में SSB ने किया गिरफ्तार, पासपोर्ट और चीनी मुद्रा बरामद !
उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
14 जनवरी 2025 : प्राप्त जानकारी के अनुसार, महाराजगंज जिले के भारत – नेपाल सीमा पर SSB के जवानों ने एक चीनी नागरिक को अवैध घुसपैठ के दौरान गिरफ्तार किया है । यह कार्यवाही डंडा हेड के निकट पिलर संख्या 519 के पास की गई । जहां संदिग्ध व्यक्ति पगडंडी मार्ग से भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था । सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, गिरफ्तार चीनी नागरिक के पास भारत में प्रवेश के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले । तलाशी के दौरान उसके पास से चीनी पासपोर्ट, नागरिकता कार्ड और चीनी मुद्रा बरामद हुआ । SSB जवानों की सतर्कता के कारण उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया । वर्तमान में सुरक्षा एजेंसियां गहन पूछताक्ष कर रही हैं और यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि भारत आने का उसका क्या उद्देश्य है । स्थानीय प्रशाशन और खुफिया विभाग भी जांच में सहयोग कर रहे है । इस घटना के बाद सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है । अधिकारी गिरफ्तार व्यक्ति के दस्तावेजों की प्रामाणिकता और उसके भारत आने के वास्तविक कारणों की जांच में जुटे है । आगे जांच के बाद इस मामले से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण तथ्य सामने आ सकेंगे ।ब्लॉक ब्यूरो चीफ बृजमनगंज डॉ. मनोज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM