CMO ने बनाई विशेष जांच टीम, पुलिस और सुरक्षा एजेंसी को भी दी जिम्मेदारी !
उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
10 फरवरी 2025 : मिली जानकारी के अनुसार, महाराजगंज जिला अस्पताल में मरीजों को दलालों से मुक्ति दिलाने के लिए CMO श्रीकांत शुक्ला ने कड़े कदम उठाए है । उन्होंने जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. वीरेंद्र आर्य, डिप्टी CMO डॉ. के पी सिंह और डॉ. राजेश द्विवेदी की एक विशेष जांच टीम गठित किया है । प्रतिदिन लगभग एक हजार मरीज अस्पताल की OPD में इलाज के लिए आते है, जहां दलाल सक्रिय रहते है । ये दलाल मरीजों को डिस्काउंट का झांसा देकर बाहर की दवाएं और जांच करवाने के लिए प्रेरित करते हैं । इस समस्या से निपटने के लिए CMS डॉ. ए पी भार्गव ने सुरक्षा एजेंसी और कलेक्ट्रेट पुलिस चौकी को भी पत्र जारी कर अस्पताल में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए है । जांच टीम अस्पताल में औचक निरीक्षण करेगी और दलालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेगी । साथ ही प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले सरकारी चिकित्सकों पर भी नजर रखी जाएगी । डॉक्टरों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे बाहर की दवाएं न लिखे । यह भी पाया गया है कि कुछ दलाल अपने नाम से फर्जी पर्ची कटवाकर पूरे OPD समय में चैंबर के आसपास घूमते रहते है और जांच टीम आने पर इस पर्ची का सहारा लेकर बचने का प्रयास करते हैं । प्रशाशन का यह कदम ने केवल जिला अस्पताल बल्कि सभी ब्लॉक स्तर पर भी अनधिकृत रूप से इलाज और जांच पर लगाम लगाने में मददगार साबित होगा । अस्पताल में 24 घंटे सेंट्रल पैथोलॉजी सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध है, जिससे मरीजों को बाहर जाने के आवश्यकता नहीं है ।ब्लॉक ब्यूरो चीफ बृजमनगंज डॉ. मनोज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM
