कार्यक्रम स्थल का कुलपति एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया !
संस्कृत के मध्यमा से लेकर आचार्य पर्यंत तक के विद्यार्थियो को छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त होगा – कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा
उत्तर प्रदेश : वाराणसी
27 अक्टूबर 2024 : संस्कृत, संस्कृति एवं संस्कार के धरा से 235 वर्षों से निरन्तर भारतीय ज्ञान परम्परा के अमृत तत्वों को वैश्विक पटल पर प्रतिष्ठित करने वाला यह विश्वविद्यालय तथा संस्कृत के अभ्युदय, संवर्धन एवं संरक्षण के लिये निरन्तर संकल्पित भाव के साथ आज देश के माननीय प्रधानमन्त्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी, महामहिम श्री राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल जी के साथ उतर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी निरन्तर प्रयासरत हैं । इसी कड़ी में संस्कृत के विद्यार्थियों को पूर्व में घोषित उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारम्भ करने के लिए देवभाषा संस्कृत के इस प्राचीन मन्दिर “सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी” में उत्तर प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी का आगमन दिनाँक 27 अक्टूबर 2024 को पूर्वाह्न 11.00 बजे, दीक्षान्त परिसर में होने जा रहा है,इस सूचना से विश्वविद्यालय परिवार एवं संस्कृत जगत में अत्यन्त उत्साह और हर्ष का वातावरण निर्मित हो गया है । इस संस्था के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री के आगमन के दृष्टिगत सभी अधिकारियों, संकाय प्रमुखों के साथ बैठक कर विभिन्न पहलुओं पर विचार – विमर्श कर तैयारियों को अन्तिम रूप से क्रियान्वित किया जा रहा है !मुख्यमंत्री जी के आगमन से इस संस्था के लिये अत्यन्त सकारात्मक और गौरव का वातावरण निर्मित !
इस आगमन के बारे में संस्था के माननीय कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी का आगमन इस संस्था के लिये अत्यन्त सकारात्मक और गौरव का वातावरण निर्मित करने के साथ-साथ विश्वविद्यालय के उत्तरोत्तर अभिवृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेगा । यहाँ सभी वर्गों में (आचार्यों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों) में उत्साह एवं रोमांच का प्रवाह है । यहां पर सभी लोगों में उनके आगमन को लेकर एक समारोह या उत्सव के आयोजन के रूप में मनाये जाने का भाव जुड़ा है । इस समारोह में पर संस्कृत के पारम्परिक वातावरण के अनुसार वृहद् स्वागत और अभिनंदन का भी समारोह आयोजित किया जाएगा,पारम्परिक वस्त्रों में सभी विद्यार्थियों (वैदिक छात्रों) के द्वारा स्वस्तिवाचन के साथ – साथ विभिन्न तरह के मंगलाचरण के साथ स्वागत, वंदन किया जाएगा ! बतौर विशिष्ट अतिथि प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय ! छात्रवृत्ति योजना के शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा जी करेंगे, इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय एवं सारस्वत अतिथि माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार)माननीय श्रीमती गुलाब देवी होंगी ! देवभाषा संस्कृत में मंगल गुणों से युक्त अभिनंदन पत्र का वाचन कर माननीय मुख्यमंत्री जी को समर्पित किया जाएगा !विश्वविद्यालय के 36,वाराणसी से 4203 तथा प्रदेश से 64438 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति !
ज्ञातव्य हो कि गत दिनों उत्तर प्रदेश के यशस्वी माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा संस्कृत के अभ्युत्थान के लिए अध्ययनरत विद्यार्थियों को क्रमशः विश्वविद्यालय के 36,वाराणसी जनपद के 4203 तथा सम्पूर्ण प्रदेश के 64438 छात्रवृत्ति दी जाएगी !संस्कृत स्कॉलरशिप की रचनाकारिता निम्नवत हैं –
कक्षा प्रथमा (6-8) क्रमशः (कक्षा 6-7)-रू. 50/- (कक्षा 8)-रू. 75/- प्रतिमाह एवं वार्षिक 600/-900/- रुपये पूर्व मध्यमा (9-10) रुपये 100/- प्रतिमाह तथा वार्षिक 1200/- रुपये ! उत्तर मध्यमा (11-12) रुपये 150/- प्रतिमाह तथा 1800/- वार्षिक ! शास्त्री कक्षा (स्नातक) रुपये 200/- प्रतिमाह तथा 2400/-वार्षिक ! आचार्य (परास्नातक) रुपये 250/- प्रतिमाह तथा 3000/- वार्षिक छात्रवृत्ति देने के संकल्प को पूर्ण करेंगेकार्यक्रम स्थल का निरीक्षण –
कुलपति के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जी के आगमन के दृष्टिगत दीक्षान्त परिसर का निरीक्षण किया जहां पर मंच, पंडाल एवँ बैठने की व्यवस्था, पेयजल, विद्युत आदि की वास्तविक स्थिति को संज्ञान में लेकर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल एवं अन्य अधिकारियों से व्यापक वार्ता किये ! परिसर में विद्युत तारों को हटाने तथा परिसर में सड़कों का नवीनीकरण कराया जा रहा !उस दौरान उपस्थित ज़न –
उस दौरान कुलसचिव राकेश कुमार, संयुक्त शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह, जिला सूचना अधिकारी, निदेशक प्रकाशन डॉ. पद्माकर मिश्र, अभियंता ई. रामविजय सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे !नेशनल ब्यूरो चीफ डॉ. रेवती रमण चतुर्वेदी की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM