उत्तर प्रदेश : बलिया
27 अक्टूबर 2024 : मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत CO रसड़ा द्वारा मथुरा स्नाकोत्तर महाविद्यालय रसड़ा में छात्राओं को जागरुक कर पुलिस की कार्य प्रणाली की दी जानकारी । महिला थाना की म0उ0नि0 शिल्पी श्रीवास्तव मिशन शक्ति टीम द्वारा गुलाब देवी बालिका इण्टर कालेज में गोष्ठी में किया जागरुक । मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों की मिशन शक्ति टीम द्वारा थाना क्षेत्र की बालिकाओं / महिलाओं को किया गया जागरुक । बलिया पुलिस की मिशन शक्ति टीम द्वारा थाना क्षेत्र के विद्यालय / स्कूल / बाजारों / सार्वाजनिक स्थानों में जाकर किया जा रहा जागरूक, बाटे जा रहे टेम्प्लेट, दी जा रही हेल्प लाइन नम्बरों की जानकारी । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे “मिशन शक्ति फेज – 05” के दृष्टिगत SP बलिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में व ASP (उत्तरी) एवं ASP (दक्षिणी) के पर्यवेक्षण में जनपद बलिया के समस्त थानों की मिशन शक्ति टीम द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है । जिसके क्रम में दिनांक 26.10.2024 को CO रसड़ा श्री मो0 फहीम कुरैशी द्वारा मथुरा स्नाकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होकर छात्राओं को स्वयं सुरक्षा से सम्बन्धित एवं सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहो एवं साइबर क्राइम के बारें में जागरुक कर साइबर हेल्पलाइन नम्बर – 1930 सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा – 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय मे जागरूक किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 श्री धनजंय सिंह व मिशन शक्ति कार्यक्रम की संयोजक डॉ0 आलिया खातून एवं सहसंयोजक सुश्री स्वाती सिंह विसेन द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया । इस अवसर पर थाना रसड़ा पुलिस टीम के उ0नि0 श्री विश्वदीप सिंह, का0 संदीप सिंह, म0का0 सुषमा यादव व हो0गा0 बबिता प्रजापति व महाविद्यालय के समस्त परिवार उपस्थित रहे । इसी क्रम में जनपद के सभी थानों द्वारा थानों की मिशन टीम द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल / कॉलेज / बाजार / चौराहों पर महिलाओं / बालिकाओं / छात्राओं को मिशन शक्ति सम्बन्धी जानकारी देते हुए, सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के साथ उनको आपात कालीन टोल फ्री नम्बर से भी अवगत कराया गया ।महिला थाना –
दिनांक 26/10/2024 को SP जनपद बलिया के आदेश के अनुपालन में महिला उ0नि0 शिल्पी श्रीवास्तव के नेतृत्व में महिला थाना जनपद बलिया की मिशन शक्ति टीम द्वारा गुलाब देवी बालिका इण्टर कॉलेज जापलिगंज बलिया में छात्राओँ व अध्यापिकाओं को उनकी सुरक्षा के संबंध में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया गया तथा उनको टोल फ्री नम्बर 1090 / 112 / 181 / 1098 / 1076 / 102 / 108 एवं साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 के बारे में चर्चा / बात कर अवगत कराया गया ।थाना नगरा –
दिनांक 26/10/2024 को SP जनपद बलिया के आदेश के अनुपालन में थाना नगरा जनपद बलिया के MY Chota School नगरा में मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्रों एवं छात्राओं को उनकी सुरक्षा के संबंध में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया गया तथा उनको टोल फ्री नम्बर 1090 / 112 / 181 / 1098 / 1076 / 102 / 108 एवं साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 के बारे में बात कर अवगत कराया गया ।थाना रेवती –
दिनांक 26/10/2024 को SP जनपद बलिया के आदेश के अनुपालन में थाना रेवती जनपद बलिया के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र रेवती में महिलाओ व बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत उनकी सुरक्षा के संबंध में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया गया तथा उनको टोल फ्री नम्बर 1090 / 112 / 181 / 1098 / 1076 / 102 / 108 एवं साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 व एंटी रोमियो के बारे में बात कर अवगत कराया गया व जागरूक किया गया ।थाना हल्दी –
दिनांक 26/10/2024 को SP जनपद बलिया के आदेश के अनुपालन में थाना हल्दी जनपद बलिया के अन्तर्गत ग्राम सीताकुंड में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सीताकुंड में मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्रों एवं छात्राओं को उनकी सुरक्षा के संबंध में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया गया तथा उनको टोल फ्री नम्बर 1090 / 112 / 181 / 1098 / 1076 / 102 / 108 एवं साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 के बारे में बात कर अवगत कराया गया ।तहसील ब्यूरो चीफ रसड़ा तारकेश्वर गुप्ता की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM