परीक्षा को लेकर सरकार सख्त, चूक मिलने पर अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्यवाही !
मुन्नाभाइयों और सॉल्वर गैंग को रोकने के लिए इस बार परीक्षा केंद्र के बाहर ही बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन और आधार कार्ड होगा चेक !
CCTV पर होगी निगरानी !
उन्होंने कहा की इस बार परीक्षा की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रश्न पत्र और ओएमआर शीट के प्राप्ति से लेकर परीक्षा केंद्रों से पहुंचाने तक, प्रत्येक गतिविधि की CCTV और वीडियोग्राफी के माध्यम से निगरानी सुनिश्चित की जायेगी । सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की स्थापना शुरू करने का निर्देश दिया गया और कहा की 21 अगस्त तक सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य पूर्ण कर लें । उन्होंने प्रत्येक परीक्षा केंद्रों पर महिलाओं के लिए पृथक जांच कक्ष बनाने का बनाने का निर्देश दिया है । SP ने कहा है की शासन, भर्ती बोर्ड प्रतियोगी परीक्षा को लेकर अत्यधिक संवेदनशील है । इसलिए किसी भी स्तर गलती की गुंजाइश नहीं है । उन्होंने सभी परीक्षा केंद्र पुलिस प्रभारियों को परीक्षा से सम्बन्धित निर्देश पुस्तिका को अच्छी तरह से पढ़ने का निर्देश दिया । ताकि वे अपनी दायित्यों से भली-भांति अवगत हो जाएं ।उन्होंने परीक्षा केंद्र व्यमस्थापकों को भी निर्देशित करते हुए कहा की वे भी निर्देशों का गहन अध्ययन कर लें, CCTV कैमरे की जांच करा ले और कोई समस्या होने पर अवगत कराएं ।6 केंद्रों पर होगी परीक्षा !
पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के लिए जनपद में कुल 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं । जहां एक पाली में कुल 3144 परिक्षार्थी परीक्षा देंगे । परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दो पालियों में संपन्न होगी । इस प्रकार कुल 31440 परिक्षार्थी जनपद में परीक्षा देंगे । ब्लॉक ब्यूरो चीफ बृजमनगंज डॉ. मनोज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM