सोनौली बार्डर पर 6 शव वाहन, 11 एंबुलेंस और एक 42 सीटर बस की व्यवस्था की गई !
उत्तर प्रदेश : महाराजगंज (सोनौली) 24 अगस्त 2024 : नेपाल में हुए बस हादसे में मृतक ड्राइवर मुर्तजा और कंडक्टर रामजीत का शव शनिवार शाम तक नेपाल-भारत के सोनौली बॉर्डर पर पहुंच जाएगा । हादसे में महाराष्ट्र के 51 यात्रियों को सुरक्षित नेपाल से भारत लाया जा रहा है । इन्हें पुलिस सुरक्षा और एडीएम की देखरेख में गोरखपुर लाया जाएगा । सोनौली बॉर्डर पर सभी यात्रियों के लिए भोजन और अन्य आवश्यक इंतजाम जिला प्रशासन ने किए हैं । जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि शाम 4 बजे तक सभी लोग महराजगंज पहुंच जाएंगे । मुर्तजा के शव को गोरखपुर और रामजीत के शव को कुशीनगर ले जाया जाएगा । जिसमें पुलिस एस्कॉर्ट और ग्रीन चैनल की व्यवस्था होगी । 51 यात्रियों के महराजगंज पहुंचने पर उनके खाने-पीने की व्यवस्था के बाद उन्हें गोरखपुर भेजा जाएगा ।शव नेपाल से एयरलिफ्ट कर महाराष्ट्र भेजा जाएगा !
महाराजगंज प्रशासन ने सोनौली बॉर्डर पर 6 शव वाहन, 11 एंबुलेंस और एक 42 सीटर बस की व्यवस्था की है । मेडिकल टीम भी बॉर्डर पर तैनात है । जिला प्रशासन और पुलिस अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अलर्ट मोड में है । घायल 16 यात्रियों का काठमांडू अस्पताल में इलाज हो रहा है । उनके स्वस्थ होते ही उन्हें भी वापस लाया जाएगा । महाराष्ट्र के 25 मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद नेपाल से एयरलिफ्ट कर महाराष्ट्र भेजा जाएगा । ब्लॉक ब्यूरो चीफ लक्ष्मीपुर दुष्यंत लाल श्रीवास्तव की रिपोर्ट*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM