फर्जी दस्तावेज तैयार करके कर रहे थी फर्जी भुगतान !
इस विभाग के कर्मचारी खुद ही बन गये एसडीएम, तहसीलदार और लेखपाल !
उत्तर प्रदेश : जौनपुर 24 अगस्त 2024 : NHAI विभाग में भारी फर्जीवाड़ा का मामला समाने आया है । इस विभाग के कर्मचारी फर्जी दस्तावेज तैयार करके सरकार को चुना लगाया है । DM ने औचक निरीक्षण करके करीब छह घंटे तक जांच पड़ताल किया । जांच में चार कर्मचारी इस मामले में लिप्त पाये गये है । दो संविदा कर्मचारियों कों बरखास्त कर दिया गया । अमीन को कलेक्ट्रट से अटैच कर दिया गया तथा एक प्राथमिक शिक्षक के नोटिस जारी किया है । DM के अनुसार काकस बनाकर यह फर्जीवाड़ा किया जा रहा था । कंप्यूटर ऑपरेटर से अनबन होने के बाद इस मामले का भण्डाफोड़ हुआ है । DM ने संदिग्ध कर्मचारियों का मोबाइल जब्त कर लिया तथा NHAI कार्यालय को सील कर दिया है । इस मामले की जांच DM कल भी करेगें । हलांकि कितने रूपये का घोटाला हुआ है यह अभी स्पष्ट नही हुआ है । सरकार द्वारा सड़क बनाने के लिए अधिग्रहित की गयी जमीनों का कास्तकारों को मुआवजा NHAI विभाग द्वारा दिया जाता है । इस विभाग का मुखिया भू एवं राजस्व अधिकारी को बनाया गया है । इस विभाग के कर्मचारी SDM के फर्जी हस्ताक्षर और मुहर लगाकर खुद दस्तावेज तैयार करके फर्जी कास्तकारों के खाते में पैसा भेजने का काम कर रहे थे । इसकी शिकायत इस विभाग के कम्प्यूटर आपरेटर ने DM से किया था । DM ने आज दोपहर करीब दो बजे पूरे लाव लश्कर के साथ NHAI कार्यालय पहुंचकर जांच पड़ताल किया । करीब छह घंटे की जांच में पता चला कि विभाग के चार कर्मचारी काकस बनाकर फर्जी दस्वेज तैयार करके चार लोगों के खाते में पैसा ट्रांसफर किया है । DM रविन्द्र कुमार मांदड़ ने बताया कि मुझे शिकायत मिला था कि NHAI कार्यालय में फर्जी पेमेंट किया जा रहा है, मैने इसकी बारीकी से जांच किया, जांच में संदिग्ध ट्रांजेक्शन और पत्रावलिया मिली है जो तहसीलों से नही आयी है जो यहां पर बनाया गया है । इसमें तीन कर्मचारी कानून गो संतोष तिवारी, कम्प्यूटर ऑपरेट हिमांशू , और कलर्क अनिल यादव शामिल पाये गये है इनके साथ प्राथमिक शिक्षक राहुल सिंह संलिप्त पाये गये है । राहुल का कार्यालय स्टाफ से चैट्स व अन्य साक्ष्य मिला है । कल सभी को पुनः कार्यालय पर बुलाया गया है । एक दो दिन में जांच करेगें । प्रभारी अधिकारी सीआरओं को निर्देश दिया गया है कि अमीन शासकीय अधिकारी है उन्हे कलेक्ट्रट वापस भेजा जाए, दो संविदा कर्मचारियों की संविदा समाप्त किया गया तथा बेसिक शिक्षा के टीचर राहुल सिंह को नोटिस जारी किया गया है । कल इस पुनः जांच किया जायेगा । DM ने माना कि ये लोग SDM की फर्जी मुहर, फर्जी हस्ताक्षर बनाकर तीन फाइल तैयार किया है । DM ने कहा कि शिकायतकर्ता कम्प्यूटर आपरेटर भी संदिग्ध है ये लोग काकस बनाकर यह कार्य करते रहे है जिसके कारण यह मामला खुल गया । DM ने कहा कि इस मामले में बड़े अधिकारी की जांच किया जायेगा । स्टेट न्यूज़ हैड उत्तर प्रदेश कृष्ण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM