शातिर मोबाइल चोर 10 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन व 05 अदद कीपैड मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार !
शातिर मोबाइल चोर 10 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन व 05 अदद कीपैड मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार !

शातिर मोबाइल चोर 10 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन व 05 अदद कीपैड मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार !

उत्तर प्रदेश : वाराणसी  03 सितम्बर 2024 : श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर के आसापास घाट क्षेत्र में विभिन्न प्रान्तों से आये हुये श्रद्धालुओं का मोबाइल चोरी करने वाला शातिर मोबाइल चोर 10 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन व 05 अदद कीपैड मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार ! पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी विमल कुमार मिश्र की टीम द्वारा दिनांक 03.09.2024 को देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन व तलाश वांछित अभियुक्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त गोविन्द श्रीवास्तव उर्फ दीपक पुत्र स्व० अशोक श्रीवास्तव निवासी ग्राम नाथोपुर थाना कुदरा जनपद कैमूर (भभुआ) बिहार हालपता संतोष शुक्ला के मकान मे सुभाष नगर कालोनी थाना कोतवाली मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 30 वर्ष को 15 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन के साथ पशुपतेश्वर गली के मोड़ के पास से दिनांक 03.09.2024 को समय 11.40 बजे गिरफ्तार किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । घटना का विवरण – 29.08.2024 को श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन पूजन के लिए आन्ध्रप्रदेश से आये हुये श्रद्धालुओं द्वारा थाना स्थानीय पर 16 अदद मोबाइल फोन जो एक लाल रंग के कपड़े में रखी हुई थी दिनांक 28.08.2024 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया था, उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत की गयी थी तथा विवेचना उ0नि0 श्री सत्येदव चौकी प्रभारी के.वी.एम. थाना चौक वाराणसी को सुपुर्द किया गया था । थाना स्थानीय की पुलिस द्वारा उक्त घटित घटना के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया जिसमें एक व्यक्ति द्वारा उक्त पोटली चोरी किया जाना पाया गया । उक्त वीडियो फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश की गयी तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 03.09.2024 को समय 11.40 बजे पशुपतेश्वर गली के मोड़ के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से चोरी की 10 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन तथा 05 अदद कीपैड मोबाइल फोन बरामद किया गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम गोविन्द श्रीवास्तव उर्फ दीपक पुत्र स्व० अशोक श्रीवास्तव निवासी ग्राम नाथोपुर थाना कुदरा जनपद कैमूर (भभुआ) बिहार हालपता संतोष शुक्ला के मकान मे सुभाष नगर कालोनी थाना कोतवाली मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 30 वर्ष बताया। थाना स्थानीय से गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त का आपराधिक इतिहास – 1. मु0अ0सं0-418/2017 धारा 379/411 भादवि थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी 2. मु0अ0सं0-84/2024 धारा 303(2) भा0न्या०संहिता थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी अभियुक्त का विवरण – 1. गोविन्द श्रीवास्तव उर्फ दीपक पुत्र स्व० अशोक श्रीवास्तव निवासी ग्राम नाथोपुर थाना कुदरा जनपद कैमूर (भभुआ) बिहार हालपता संतोष शुक्ला के मकान मे सुभाष नगर कालोनी थाना कोतवाली मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 30 वर्ष गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः पशुपतेश्वर गली के मोड़ के पास से दिनांक 03.09.2024 को समय 11.40 बजे बरामदगी का विवरण – (01) VIVO माडल नं0 T1 4G रंग हल्का आसमानी (02) JIO का next माडल रंग नीला, IΜΕΙ 1 357814981461638 IMEI 2 357814983011852 (03) VIVO रंग गहरा नीला IMEI1 863050042822750 IMEI 2 863050042822852 (04) SAMSUNG रंग सिल्वर माडल SMJ210F IMEI 1 357707/08/662286/6 IMEI 2 357708/08/662286/4 (05) LAVA रंग सिल्वर माडल LZX413 IMEI1 356185900576454 IMEI2 356185900576462 (06) VIVO रंग स्काई ब्लू माडल Y911 (07) VIVO रंग काला माडल Y911 (08) VIVO रंग ग्रे माडल Y20 (09) SAMSUNG रंग ग्रे माडल A10 IME1 356650104775848101 IME12 356700104775841101 (10) KARBON रंग लाल-काला माडल K9 IMEI1 351753783740540 IMEI2 351753783740557 (11) SAMSUNG रंग नीला माडल GTE1200Y IMEI 357895/79/330329/0 (12) SAMSUNG रंग सिल्वर माडल GTE1200Y IMEI 357895/79/981540/4 (13) SAMSUNG रंग नीला माडल SMB110E/D IMEI1 351161/47/091361/2 IME12 359368/39/091361/2 (14) SAMSUNG रंग नीला माडल SMB310E IMEI1 352239/84/032714/0 IME12 357898/94/032714/7 (15) VIVO मोबाइल गहरे हरे रंग पूछताछ विवरण – पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ करने पर बताया कि मेरा नाम गोविन्द श्रीवास्तव उर्फ दीपक पुत्र स्व० अशोक श्रीवास्तव निवासी ग्राम नाथोपुर थाना कुदरा जनपद कैमूर (भभुआ) बिहार हालपता संतोष शुक्ला के मकान मे सुभाष नगर कालोनी थाना कोतवाली मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र 30 वर्ष है। मैं श्रीकाशी विश्वनाथ मन्दिर में दर्शन पूजन तथा घाट क्षेत्र में घूमने के लिए आने वाले लोगों का मोबाइल चोरी करके उसको अपने गाँव में बेच देता था उसको बेच कर जो पैसा मिलता है, उससे मैं अपना खर्चा चलाता था । बरामद एवं गिरफ्तार करने वाली टीम – 1. प्रभारी निरीक्षक श्री विमल कुमार मिश्रा थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी 2. उ0नि0 श्री सत्य देव चौकी प्रभारी केवीएम थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी 3. उ0नि0 श्री विकल शाण्डिल्य चौकी प्रभारी ब्रह्मनाल थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी 4. प्रशि० उ0नि0 श्री मनीष सिंह थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी 5. का0 पवन त्रिपाठी चौक कमिश्नरेट वाराणसी 6. का0 आनन्द कुमार थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी 7. का0 प्रवीण कुमार थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी 8. हे0का0 यशवन्त सिंह थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी 9. का0 अश्वनी सिंह सर्विलांस सेल कमिश्नरेट वाराणसी 10. का0 प्रशान्त तिवारी सर्विलांस सेल कमिश्नरेट वाराणसी नेशनल ब्यूरो चीफ डॉ. रेवती रमण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢

*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –

https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G

*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*

https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM

*“स्वर विद्रोह टाइम्स”*

भारत का सबसे तेज उभरता हुआ न्यूज़ नेटवर्क देश के सभी राज्यों, जिला, नगर एवं ब्लॉक में रिपोर्टर की नियुक्ति कर रहा है ।

~ विज्ञापनों में 100% तक कमीशन / रिफण्ड ! 💰 ~ Super Fast Updation ⌛ ~ अधिकतम 7 कार्यदिवस में प्राप्त करे अपनी रिपोर्टर किट 🎤🗓️

इच्छुक व्यक्ति अतिशीघ्र संपर्क करें 👨🏻‍💻🧑🏻‍💻👩🏻‍💻

☎️ Phone : 0594-7350540 & 0594-7355059 📞 WLL Phone : +91 94129 17922 💼 Official Whatsapp : +91 96394 97030 📧 Official Email : info@swarvidrohtimes.in 📩 Alternate Email : swarvidrohtimes@gmail.com

*स्वर विद्रोह टाइम्स की न्यूज़ देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे -*

*News Portal* : https://swarvidrohtimes.in/ & https://swarvidrohtimes.com/ & https://swarvidrohtimes.info/ *YouTube Channel* : https://youtube.com/channel/UC7gEfUA_lFFjHR6jmpvHQGA *Koo* : https://www.kooapp.com/profile/swarvidrohtimes *Facebook Profile* : https://www.facebook.com/profile.php?id=100076756535892 *Facebook Page* : https://www.facebook.com/swarvidrohtimes/ *Kutumb App* : https://kutumb.app/swar-vidroh-times *Twitter* : https://twitter.com/SwarTimes *Instagram* : https://www.instagram.com/swarvidroh/

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *