1,00,000/- का पुरूस्कार घोषित अपराधी की मुठभेड़ में मृत्यु !
1,00,000/- का पुरूस्कार घोषित अपराधी की मुठभेड़ में मृत्यु !

1,00,000/- का पुरूस्कार घोषित अपराधी की मुठभेड़ में मृत्यु !

उत्तर प्रदेश : लखनऊ   05 सितम्बर 2024 : उत्तर प्रदेश में लूट, डकैती जैसी संगीन घटनायें करने वाला व जनपद सुलतानपुर में ज्वैलर्स के यहाँ दिन दहाड़े डकैती करने वाला मु0अ0सं0 578/2024 धारा 310(2)/311/317(3) BNS में व कई अभियोगो में वांछित रूपये – 1,00,000/- का पुरूस्कार घोषित अपराधी मंगेष यादव की एसटीएफ के साथ हुई साहसिक मुठभेड़ में मृत्यु । दिनांक – 05-09-2024 की प्रातः जनपद सुलतानपुर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत एसटीएफ की टीम द्वारा कार्यवाही के दौरान हुयी साहसिक मुठभेड़ में दिनांक 28-08-2024 को जनपद सुलतानपुर में भरत ज्वैलर्स के यहां दिन दहाड़े डकैती करने वाले गिरोह का सदस्य व लूट, डकैती जैसी संगीन घटनायें करने वाला कुख्यात व दुर्दान्त अपराधी व कई अभियोगों में वांछित रूपये – 1,00,000/- का पुरूस्कार घोषित अपराधी मंगेष यादव की STF के साथ हुई साहसिक मुठभेङमें घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी । मृतक अभियुक्त का विवरण – मंगेष यादव पुत्र राकेष यादव निवासी ग्राम अगरौरा, थाना बक्षा, जनपद जौनपुर बरामदगी – 1- 4.950 कि0ग्रा0 चाँदी के जेवरात 2- 01 अदद पिस्टल 32 बोर 3- 01 अदद तमंचा 315 बोर 4- 04 अदद कारतूस जिन्दा 315 बोर 5- 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर 6- 02 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर, 7- 06 अदद खोखा कारतूस 32 बोर 8- 01 मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्पलेण्डर घटनास्थल का दिनांक / समय / स्थान – दिनांक-05-09-2024, समय-03.15 बजे प्रातः स्थान-ग्राम मिषिरपुर पुरैना थानाक्षेत्र कोतवाली देहात, जनपद सुलतानपुर । दिनांक 28-08-2024 को जनपद सुलतानपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र में भारत ज्वैलर्स की दुकान मे हुई दुस्सहासिक डकैती हुई । इस डकैती के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 578/2024 धारा 310(2)/311/317(3) बी0एन0एस0 पंजीकृत हुआ । इस दुस्सहासिक डकैती के अनावरण हेतु STF की विभिन्न इकाईयों / टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था । इसी क्रम में श्री धर्मष कुमार षाही, पुलिस उपाधीक्षक STF, लखनऊ व श्री विमल कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, STF, लखनऊ के पर्यवेक्षण मे STF मुख्यालय लखनऊ की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी । अभिसूचना संकलन के दौरान ज्ञात हुआ कि उपरोक्त घटना में संलिप्त कुख्यात अपराधी मंगेष यादव उपरोक्त अपने एक साथी के साथ सुलतानपुर से जौनपुर की तरफ मोटर साइकिल से जाने की सूचना मुखबिर के माध्यम से प्राप्त हुई। इस सूचना पर श्री धर्मेष कुमार षाही, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ के नेतृत्व में निरीक्षक श्री राघवेन्द्र सिंह, निरीक्षक श्री महावीर सिंह, उपनिरीक्षक अतुल चतुर्वेदी, उप निरीक्षक प्रदीप सिंह, मुख्य आरक्षीगण नीरज पाण्डेय, सुषील सिंह, राम निवास षुक्ला, आरक्षी अमित त्रिपाठी व आरक्षी अमर श्रीवास्तव की टीम जो आपराधिक अभिसूचना संकलन हेतु जनपद सुलतानपुर में मौजूद थी द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए मुखबिर के बताये गये स्थान पर घेराबन्दी की गयी तथा चैकिंग के दौरान टार्च की रोषनी में एक मोटर साइकिल काफी तेज गति से सुलतानपुर से बाईपास की तरफ आती दिखायी दी, जिसे देखकर मुखबिर ने बताया कि यही मंगेष व उसका साथी है और मुखबिर चला गया । मोटर साइकिल एसटीएफ टीम को खड़ा देख कर पहले ब्रेक मार कर धीरे हुई फिर तत्काल STF कर्मियों को जान से मारने की नीयत से मोटर साइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने फायर कर दिया, जिससे एसटीएफ टीम वाले बाल-बाल बचे और खड़ी गाड़ियों का आड़ ले लिया । मोटर साइकिल सवार गाड़ी मोड़ कर निर्माणधीन रेलवे पुल की तरफ भागने लगे, जिसे रोकेने का प्रयास करते हुए STF की टीम द्वारा भी तेजी से अपनी-अपनी गाड़ियों में बैठ कर पीछा किया गया । अपने आप को मिश्रपुर गांव के पास घिरता देखकर मोटर साइकिल सवार हड़बड़ी में मोटर साइकिल बाईं तरफ कच्चे रास्ते पर मोड़ दी, जिससे अनियंत्रित होकर मोटर साइकिल गिर गयी । बदमाशों द्वारा गिरने के उपरान्त भी STF टीम पर फायर करते रहे, जिससे पुलिस उपाधीक्षक श्री धर्मेष कुमार षाही, निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह, निरीक्षक श्री महावीर सिंह, आरक्षी बृजेष सिंह व अमर श्रीवास्तव बाल-बाल बचे । STF टीम द्वारा अपना परिचय देते हुए तेज आवाज मे बदमाशों को आत्मसर्मपण हेतु कहा गया परन्तु बदमाश फायरिंग करते रहे । बदमाशों की फायरिंग रेन्ज में होते हुए अपनी जान की परवाह न करते हुए निरीक्षक श्री राघवेन्द्र सिंह, निरीक्षक श्री महावीर सिंह, आरक्षी बृजेष सिंह, आरक्षी अमर सिंह बदमाषों की तरफ बढ़े तथा घेराबन्दी की गयी । अपने आप को घिरा देखकर एक बदमाश फायर करते हुए खेतों में अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया और दूसरा बदमाश अपनी पोजीशान बदल-बदल कर झुक कर मुड़ कर STF टीम पर फायरिंग करता रहा । पुलिस बल के सदस्यों के जान जोखिम में देखकर उच्च कोटि व कर्तव्यपरायणता निभाते हुए स्वंय बदमाश के फायरिंग रेन्ज में होते हुये भी अपनी जान की परवाह न करते हुये अदम्य साहस व शौर्य का परिचय देते हुये अपनी – अपनी आड़ छोड़कर निरीक्षक श्री राघवेन्द्र सिंह, निरीक्षक श्री महावीर सिंह, आरक्षी बृजेष सिंह व आरक्षी अमर श्रीवास्तव द्वारा बदमाश की गिरफ्तारी की नियत से संयमित व नियंत्रित होकर लगभग एक साथ संतुलित फायर किया गया । बदमाश की तरफ से फायर बन्द होने पर बदमाश के पास पहुंचे तो बदमाश घायल अवस्था में पड़ा था, जिसे मानवीय दृश्टिकोण अपनाते हुए सी0एच0सी0 भदाईयां उपचार हेतु भेजा गया, जहाँ डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोशित कर दिया गया । मृतक बदमाष की पहचान मंगेष यादव पुत्र राकेष यादव निवासी ग्राम अगरौरा, थाना बक्षा, जनपद जौनपुरके रूप में हुई । दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा । मुठभेङ के दौरान STF टीम द्वारा अदम्य साहस व शौर्य का प्रदर्शन किया गया तथा मा0 मानवाधिकार आयोग के निर्देषों का अक्षरांश पालन किया गया । मृतक मंगेष यादव लूट, डकैती जैसी संगीन अपराध अपने साथियो के साथ करता था । इस अपराधी पर कई अभियोग भी पंजीकृत हैं । यह अपराधी मु0अ0सं0-76/2022 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट, थाना करौंदीकला, जनपद सुलतानपुर में भी वांछित था तथा दिनांक 28-08-2024 को जनपद सुलतानपुर में ज्वैलर्स की दुकान मे हुई दुस्सहासिक डकैती के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 578/2024 धारा 310(2)/311/317(3) बी0एन0एस0 पंजीकृत हुआ था, जिसमे यह वांछित चल रहा था, जिसपर इसकी गरफ्तारी हेतु अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन लखनऊ द्वारा पत्र संख्या-एलजेड-वाचक-01/2024 (पु0घो0अ0), दि0 04-09-2024 के माध्यम से रूपये-1,00,000/- का पुरूस्कार घोषित किया गया था । उपरोक्त मंगेष यादव का आपराधिक इतिहास निम्नवत् है – क्र0सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद 1 102/2021 379/411/467/468/471 भादवि करौंदीकला सुलतानपुर 2 125/2021 34/392/411/413 करौंदीकला सुलतानपुर 3 391/2022 379, 411, 120बी लाइन बाजार जौनपुर 4 540/2022 379, 411 भादवि लाइन बाजार जौनपुर 5 545/2022 411/413/414 भादवि लाइन बाजार जौनपुर 6 377/2022 379/411 भादवि पट्टी प्रतापगढ़ 7 76/2022 3(1) गैगेस्टर एक्ट करौंदीकला सुलतानपुर 8 348/2024 303(2) बीएनएस कोतवाली जौनपुर 9 578/2024 310(2)/311/317(3) बीएनएस कोतवाली नगर सुलतानपुर इसके विरूद्ध अन्य अभियोगों के बारे में जानकारी की जा रही है । उपरोक्त मुठभेड़ के सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात, जनपद सुलतानपुर पर मु0अ0सं0-365/2024 धारा 109/351(3)/352 बीएनएस व 3/25 आम्र्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा द्वारा की जायेगी । नेशनल ब्यूरो चीफ डॉ. रेवती रमण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

*महत्वपूर्ण सूचना* 📢

*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –

https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G

*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*

https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM

*“स्वर विद्रोह टाइम्स”*

भारत का सबसे तेज उभरता हुआ न्यूज़ नेटवर्क देश के सभी राज्यों, जिला, नगर एवं ब्लॉक में रिपोर्टर की नियुक्ति कर रहा है ।

~ विज्ञापनों में 100% तक कमीशन / रिफण्ड ! 💰 ~ Super Fast Updation ⌛ ~ अधिकतम 7 कार्यदिवस में प्राप्त करे अपनी रिपोर्टर किट 🎤🗓️

इच्छुक व्यक्ति अतिशीघ्र संपर्क करें 👨🏻‍💻🧑🏻‍💻👩🏻‍💻

☎️ Phone : 0594-7350540 & 0594-7355059 📞 WLL Phone : +91 94129 17922 💼 Official Whatsapp : +91 96394 97030 📧 Official Email : info@swarvidrohtimes.in 📩 Alternate Email : swarvidrohtimes@gmail.com

*स्वर विद्रोह टाइम्स की न्यूज़ देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे -*

*News Portal* : https://swarvidrohtimes.in/ & https://swarvidrohtimes.com/ & https://swarvidrohtimes.info/ *YouTube Channel* : https://youtube.com/channel/UC7gEfUA_lFFjHR6jmpvHQGA *Koo* : https://www.kooapp.com/profile/swarvidrohtimes *Facebook Profile* : https://www.facebook.com/profile.php?id=100076756535892 *Facebook Page* : https://www.facebook.com/swarvidrohtimes/ *Kutumb App* : https://kutumb.app/swar-vidroh-times *Twitter* : https://twitter.com/SwarTimes *Instagram* : https://www.instagram.com/swarvidroh/

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *