गौरा शक्ति” मॉड्यूल की दी जानकारी !
उत्तराखण्ड : नैनीताल
05 सितम्बर 2024 : SSP नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए शहर के विभिन्न स्कूलों में छात्राओं को जागरूक किये जाने हेतु निर्देशित किया है । श्री नितिन लोहनी CO सिटी हल्द्वानी द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बनभूलपुरा में छात्राओं को बताया कि सभी को अपनी सुरक्षा के लिए आवश्यक जानकारी होनी चाहिए ताकि वे सशक्त और सुरक्षित रहें । इस दौरान पुलिस टीम ने छात्राओं को 112 नंबर की जानकारी दी, जो महिला सुरक्षा के लिए 24/7 उपलब्ध है । इसके अतिरिक्त साइबर जागरूकता का पाठ पढ़ाया गया तथा 1930 हेल्पलाइन नंबर से भी अवगत कराया गया । उ0नि0ज्योति कोरंगा प्रभारी महिला हेल्प लाइन द्वारा St. Lawrence School में बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अंतर्गत “गौरा शक्ति” App, गुड टच, बेड टच के बारे में जानकारी देते हुए महिला सुरक्षा के महत्व सुरक्षा के लिए आवश्यक उपाय बताये गए तथा मदद हेतु नजदीकी पुलिस स्टेशन या 112 पर डायल करने की जानकारी, मनचलों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने पुलिस को देने हेतु बताया गया । छात्राओं को उनकी सुरक्षा के प्रति सजग करते हुए गौरा शक्ति मॉडल व इसकी उपयोगिता के बारे में जानकारी देकर, गौरा शक्ति में रजिस्ट्रेशन करने हेतु प्रेरित किया गया तथा विषम परिस्थितियों में इसका उपयोग करने हेतु बताया गया । इसके उपरांत सभी को नजदीकी थाना / चौकी के हेल्पलाइन नंबर व पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल 112, साईबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर – 1930 की जानकारी दी गई और कोई भी समस्या / शिकायत होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने हेतु बताया गया ।नगर ब्यूरो चीफ हल्द्धानी रविन्द्र गुप्ता (रवि) की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM