मौके से नकदी व सट्टा सामग्री बरामद ! सट्टेबाजी के अवैध व्यापार पर नैनीताल पुलिस का प्रहार !
उत्तराखण्ड : नैनीताल
06 सितम्बर 2024 : श्री प्रहलाद नारायण मीणा SSP नैनीताल द्वारा जनपद में जुआ, सट्टेबाजी करने वालों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कार्यवाही किये जाने हेतु सभी सम्बन्धित को निर्देश दिए गए हैं । इसी क्रम में श्री भूपेंद्र सिंह भंडारी CO रामनगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में दिनांक 05.09.24 को पुलिस टीम द्वारा दौरान गश्त बम्बाघेर में बाल्मिकी मोहल्ले वाली गली में कुछ लोग एक मकान मे जो खुला स्थान प्रतीत हो रहा था में आ जा रहे थे, शक होने पर जब पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो मौके पर 10 व्यक्ति सट्टे का अवैध कारोबार करते पाये गये, जिन्हें मौके पर घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया । उक्त सम्बन्ध में थाने में मुकदमा एफ आई आऱ नं0 274/24 धारा 13 जुआं अधिनियम पंजीकृत किया गया । पूछताछ पर उक्त सट्टा कारोबार को संचालित करने वाले सट्टा किंग के विरुद्ध भी विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी । बरामदगी – मौके से कुल 20 सट्टा पर्ची बुक, 3,600 रुपये नकद तथा सट्टा खेलने / खिलाने का सामान बरामद किया गया । गिरफ्तारी – (1) पकज कुमार S/O इन्द्र लाल R/O टाण्डा मल्लू पीरुमदारा रामनगर, (2) अमित कुमार S/O श्री महेश चन्द्र आर्या भवानीगंज रामनगर, (3) शमशेर S/O शेर अली R/O सावल्दे पूर्व रामनगर, (4) मोहन चन्द्र S/O भोपाल राम R/O बेलगढ़ रामनगर, (5) धनीराम S/O पनीराम R/O जस्सागांजा रामनगर, (6)-पनीराम S/O खगीराम R/O भवानीपुर बड़ी पीरुमदारा रामनगर, (7) धर्मपाल S/O फत्तु सिंह R/O बेड़ाझाल रामनगर, (8) बनवारी सैनी S/O बाबू राम सैनी R/O बैड़ाझाल रामनगर, (9) अर्जुन S/O इन्दर राम R/O भवानीपुर बड़ी, (10) साबिर S/O मजिद R/O तेलीपुरा रामनगर गिरफ्तारी टीम – 1- व0उ0नि0 द्वितीय मनोज नयाल 2- उ0नि0 आसिफ खान 3- हे0का0 तालिब हुसैन 4- कानि0 विपिन शर्मा 5- कानि0 महबूब आलमनगर ब्यूरो चीफ हल्द्धानी रविन्द्र गुप्ता (रवि) की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM