चोरी की 3 बाइक बरामद, नेपाल में मोटी कीमत पर बेचते थे !
उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
11 सितम्बर 2024 : भारत से बाईकों को चुराकर भारत-नेपाल सीमा से पार कराकर नेपाल में बेचने की शातिरों की मंशा को, पुलिस की सक्रियता ने विफल कर दिया ।पुलिस ने दो अंतर्जनपदीय शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए चोरों से पुलिस पूछताक्ष कर विधिक कार्यवायी कर रही है । SP महाराजगंज, सोमेंद्र मीणा के निर्देश पर इंडो-नेपाल सीमा पर तस्करी एवं अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने अभियान चला रखा है । इसी सक्रियता के चलते मंगलवार को मुखबिर की सूचना मिली की कुछ संदिग्ध लोग चोरी की बाइक लेकर, इंडिया से नेपाल जाने के फिराक में थे । सूचना मिलने पर ग्राम बरगदवा, एसएसबी, चकरार रोड पर दबिश देकर दो अभियुक्तों को, 3 चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है । पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान थाना कैंपियरगंज जनपद गोरखपुर निवासी योगेश मौर्या और थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर निवासी हरिचरन के रूप में हुई है । पूछताक्ष में दोनों अभियुक्तों ने बताया की अलग-अलग जगहों से बाइक चुराकर नेपाल बेचने जा रहे थे । वहां पर इनके फर्जी कागज तैयार हो जाते है, जिससे चोरी की बाइकें अच्छे दाम पर बिक जाती हैं । पुलिस इनके पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है ।ब्लॉक ब्यूरो चीफ बृजमनगंज डॉ. मनोज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM