अभियुक्तों के कब्जे से 01 पिकअप वाहन में लदे 03 राशि गोवंश (गाय) बरामद !
उत्तर प्रदेश : बलिया 15 सितम्बर 2024 : SP बलिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व ASP (उत्तरी), बलिया के सफल पर्यवेक्षण व CO रसड़ा के कुशल नेतृत्व में थाना भीमपुरा पुलिस को मिली सफलता । उल्लेखनीय है कि दिनांक 14.09.2024 को थाना भीमपुरा थानाध्यक्ष श्री मदन पटेल व उ0नि0 श्री मुकेश कुमार यादव मय हमराही कर्मचारीगण हे0का0 बृजेश सिंह, का0 प्रदीप मद्धेशिया, मय चालक का0 जयसिंह चौहान के देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध वाहन / व्यक्ति करते हुए किडिहरापुर नहर पुलिया पर चेंकिग कर रहे थे कि नहर कालोनी की तरफ से एक सफेद रंग का महिन्द्रा पिकअप आती दिखाई दी संदेह होने पर हमराहीगण की मदद से किडिहरापुर नहर पुलिया पर पिकअप को रोका गया, ड्राइवर तथा बगल मे बैठे खलासी को उतार कर पूछताछ किया गया तो व्यक्ति द्वारा अपना नाम क्रमशः 1. मो0 फाएक खान उर्फ स्माइल पुत्र समीम अहमद निवासी धरौली थाना घोसी जनपद मऊ उम्र करीब 22 वर्ष 2. साहिल पुत्र सरफराज निवासी धरौली थाना घोसी जनपद मऊ उम्र करीब 20 वर्ष बताया । महिन्द्रा पिकप को चेक किया गया तो पिकअप का नं0 UP54 D1337 तथा पिछे लकड़ी का पटरा लगा था पटरा हटा कर देखा गया तो तीन अदद गौवंश (गाय) जिन्हे रस्सी से निर्दयता पूर्वक बांधा गया था जिससे वह हिलडुल नही पा रही थीं । थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा गोवंशो को बंधन मुक्त किया गया गया। अभियुक्तगण को दिनांक 14.09.2024 को समय 07.50 बजे कारण गिरफ्तारी बताते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया, अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना भीमपुरा पर मु0अ0सं0 193/2024 धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम उ0प्र0 व 11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 पंजीकृत कर मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया गया । पंजीकृत अभियोग – 1. मु0अ0सं0 193/2024 धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम उ0प्र0 व 11 पशु क्रुरता निवारण अधि0 थाना भीमपुरा जनपद बलिया । गिरफ्तार अभियुक्तगण – 1. मो0 फाएक खान उर्फ स्माइल पुत्र समीम अहमद निवासी धरौली थाना घोसी जनपद मऊ । 2. साहिल पुत्र सरफराज निवासी धरौली थाना घोसी जनपद मऊ । बरामदगी – 1. 02 राशि गोवंश (गाय) 2. 01 राशि बछिया 3. 01 अदद पिकअप वाहन महिन्द्रा पिकप नं0 UP54D1337 गिरफ्तार करने वाली टीम – 1. थानाध्यक्ष श्री मदन पटेल थाना भीमपुरा जनपद बलिया । 2. उ0नि0 श्री मुकेश कुमार यादव थाना भीमपुरा जनपद बलिया । 3. हे0का0 बृजेश सिंह थाना भीमपुरा जनपद बलिया । 4. का0 प्रदीप मद्धेशिया थाना भीमपुरा जनपद बलिया । 5. का0 जयसिंह चौहान थाना भीमपुरा जनपद बलिया ।तहसील ब्यूरो चीफ रसड़ा तारकेश्वर गुप्ता की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM