उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
19 सितम्बर 2024 : बच्चों के पोषण रिपोर्ट तैयार करने का दिया निर्देश, बोले-आगनवाड़ी केन्द्रों को मॉडल लर्निंग सेंटर बनाएंगे ! महाराजगंज के जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में जिलाधिकारी ने बच्चों के पोषण से जुड़े कई अहम निर्देश दिए।उन्होंने आगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए पोषक आहार उपलब्ध कराने और बच्चों का नियमित रूप से हीमोग्लोबिन जांच कराने के निर्देश दिए । बैठक में जिलाधिकारी ने विलेज हेल्थ, सेनिटेशन एंड न्यूट्रीशन डे,को नियमित तौर पर आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की आगनवाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों के लिए बेस लाइन सर्वे के आधार पर पोषक आहार उपलब्ध कराया जाए । जिलाधिकारी ने आगनवाड़ी केन्द्रों पर बर्तन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए । जिन केंद्र पर गैस सिलेंडर नहीं है,वहां जल्द से जल्द गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के आदेश दिए । डीएम ने डीपीओ और सीडीपीओ को गंभीर कुपोषण और मध्यम कुपोषण बच्चों की भौतिक जांच करने के निर्देश दिए।ताकि बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार किया जा सके ।साथ ही, आगनवाड़ी केंद्रों को मॉडल लर्निंग सेंटर के रूप मे विकसित करने की योजना पर जोर दिया । बैठक में डीएम के साथ मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।ब्लॉक ब्यूरो चीफ बृजमनगंज डॉ. मनोज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM