उत्तर प्रदेश : मिर्जापुर
20 सितम्बर 2024 : गांव-गरीब नेटवर्क ने बाढ़ जैसी विषम स्थिति को देखते हुए शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित करने की मांग की है । नेटवर्क की ओर से जारी मांग – पत्र में कहा गया है कि गंगा सहित पहाड़ी नदियों के जलस्तर में वृद्धि के अलावा सिंचाई बांधों से अतिरिक्त जल प्रवाहित किए जाने से पूरे जिले में प्राकृतिक आपदा जैसी स्थिति हो गई है । पानी की विभीषिका में फंसे परिवार के न तो बच्चे स्कूल जा पाएंगे और इन इलाकों में रहने वाले शिक्षक स्कूल पहुंच पाएंगे । ऐसी स्थिति में आधे-अधूरे ढंग से ही स्कूल चल पाएंगे । इसके साथ ही बाढ़ में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के अलावा उन विभागों के कर्मचारियों को बाढ़ – अवकाश दिया जाना चाहिए, जो बाढ़ के कारण अपने क्षेत्र में ही फंसे हुए हैं । कहीं पानी से तो कहीं पेड़ गिरने से आवागमन तक बाधित है । समय पर दफ्तरों में पहुंच पाना संभव नहीं हो पा रहा है । यह अवकाश सरकारी के साथ प्राइवेट सेक्टर में भी लागू होना चाहिए । यह पूर्णतया मानवीय पहलू है ।नेशनल ब्यूरो चीफ डॉ. रेवती रमण चतुर्वेदी की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM