उत्तर प्रदेश : बलिया
26 सितम्बर 2024 : SP बलिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में ASP उत्तरी श्री अनिल कुमार झा तथा CO रसड़ा मो0 फहीम कुरैशी के सफल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक रसड़ा श्री रत्नेश कुमार सिंह के निर्देशन में दिनांक 24.09.2024 को उ. नि. बाँक बहादुर सिंह प्रभारी चौकी उत्तरी थाना रसड़ा जनपद बलिया मय हमराह के देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त में मामूर थे कि सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त चन्दू दास पुत्र स्व0 राजबली निवासी ग्राम अठिलापुरा बरहिमा थाना रसड़ा जनपद बलिया जो अपने घर के बाहर बैठा है । इस सूचना पर अभियुक्त चन्दू दास के घर पहुंचकर वांछित अभियुक्त चन्दू दास को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया । घटना का संक्षिप्त विवरण – प्रार्थी / वादी मुकदमा नगीना पुत्र स्व0 बालेश्वर साकिन कोठियाँ थाना नगरा जपनद बलिया हा0मु0 साकिन सुजौली थाना सुजौली जनपद बहराइच (उ0प्र0) के निवासी है । प्रार्थी मूल वासिन्दा ग्राम कोठियाँ पो0 व थाना नगरा तहसील रसड़ा जनपद बलिया का निवासी है जिनकी ग्राम कोठिया में पुश्तैनी जमीन है जिस पर खेती-बारी होती है, प्रार्थी जनपद बहराइच में जाकर कुछ जमीन लेकर सपरिवार रहने लगा तथा मूल गाँव कोठिया जपनद बलिया भी आता जाता रहता था प्रार्थी लगभग 4 साल से अपने पुस्तैनी ग्राम कोठिया थाना नगरा बलिया में नहीं आया था इसी दौरान प्रार्थी अपने जमीन की खतौनी इण्टरनेट से निकलवाया तो देखा कि उसकी अपनी जमीन आ0नं0 225 सं क्षेत्र 0.138 हे० का मौजा कोठिया तहसील रसड़ा परगना सिकन्दरपुर जिला बलिया पर नगीना पुत्र बालेश्वर के स्थान पर उर्मिला देवी पत्नी जय प्रकाश साकिन लहसनी तहसील बेल्थरा रोड जनपद बलिया का नाम अंकित हो गया है । जिसके उपरान्त प्रार्थी द्वारा मा0 न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया गया, मा0 न्यायालय के आदेशानुसार थाना स्थानीय पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही करते हुए फर्जी तरीके से जमीन की रजिस्ट्री करने / कराने वाले 2 नफर अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा चुका है । नाम पता अभियुक्त – 1. चन्दू दास पुत्र स्व0 राजबली निवासी अठिलापुरा बरहिमा थाना रसड़ा जनपद बलिया उम्र 70 वर्ष । पंजीकृत अभियोग – 1. म0अ0सं0 406/2024 धारा 419,420,467,468,471 IPC थाना रसड़ा जनपद बलिया गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम – 1. उप निरीक्षक बाँक बहादुर सिंह प्रभारी चौकी उत्तरी थाना रसड़ा जनपद बलिया 2. आरक्षी संतोष कुमार थाना रसड़ा जनपद बलियातहसील ब्यूरो चीफ रसड़ा तारकेश्वर गुप्ता की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM