उत्तर प्रदेश : महाराजगंज
28 सितम्बर 2024 : BJP नेता बोले – बृजमनगंज के नगरवासियों का नहीं होने देंगे उत्पीड़न, हर लड़ाई के लिए तैयार ! महाराजगंज जनपद के नगर पंचायत बृजमनगंज में गृह कर और जल कर वसूली को लेकर स्थानीय नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ नन्हे ने बृहस्पतिवार को प्रमुख सचिव नगर विकास से मुलाकात की । उन्होंने मनमाने टैक्स को समाप्त करने की मांग उठाई है । राघवेंद्र प्रताप सिंह ने फरेंदा नगर पंचायत के पहले चुनाव से अब तक जल कर और गृह कर नहीं लिए जाने का हवाला देते हुए सवाल किया की नए नगर पंचायत बृजमनगंज में जनता से कर की वसूली क्यों की जा रही है । उन्होंने आरोप लगाया की जिम्मेदार अधिकारी बजट बढ़ाने के चक्कर में हैं । जबकि आम जनता का उत्पीड़न हो रहा है । भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव को एक पत्र देकर बृजमनगंज के नगरवासियों की समस्या से अवगत कराया । उन्होंने त्वरित दोनो टैक्सो को समाप्त करने की अपील की और कहा की मैं बृजमनगंज के नगरवासियों का उत्पीड़न नहीं होने दूंगा । इसके लिए मैं हर लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हूं । बृजमनगंज मेरा घर है और मैं अपने परिवार के हर सदस्य का हर मुश्किल में साथ दूंगा ।ब्लॉक ब्यूरो चीफ बृजमनगंज डॉ. मनोज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM