उत्तर प्रदेश : गोरखपुर
10 अक्टूबर 2024 : जिला संत रविदास महासभा गोरखपुर के अलवापुर में स्थित प्राचीन रविदास मंदिर के प्रांगण में दलित मसीहा मान्यवर कांशीराम साहब की पुण्य तिथि पर उन्हें शत शत नमन किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष भरत प्रसाद ने किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समाज को जगाने व सही दिशा देने को लिए खासकर दलित वंचित समाज सदैव उनका ऋणी रहेगा । सत्ता के बल पर मान्यवर साहब सामाजिक कुरीतियों जैसे जाति पाति भेदभाव, दूर करने में विश्वास रखते थे और वे इसमें काफी हद तक सफल भी रहे । कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संत राज भारती ने किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज दलितों व गैर दलितों की सामाजिक खाई कम हुई तो उसका श्रेय मान्यवर काशीराम साहब को जाता है । मान्यवर काशीराम साहब ने सामाजिक कटुता खत्म करके सामाजिक समरसता को बढ़ावा दिया । जिला कोषाध्यक्ष विद्याधर, पूर्व जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी पशुपति नाथ रविकुल, पूर्व सूचना प्रचार मंत्री राजकुमार, दयानंद भारती, भरत प्रसाद, पूर्णमासी, शुकदेव प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि आज परिणाम सामने हैं। संविधान तो 1950 से लागू हुआ है। लेकिन दलित सिर उठाकर चल नहीं सकते थे । आज चल रहे हैं और केवल दलित ही क्यों पिछड़े भी सर उठाकर नहीं चल सकते थे । आज चल रहे हैं तो जादूगर मान्यवर साहब की देन है । कर्मचारी, अधिकारी खासकर दलितों का उत्पीड़न होता था । पूरे समाज में हलचल मचा दिया । ऐसे महापुरुष बार बार जन्म नहीं लेते । मान्यवर साहब समाज से कुछ लिये नहीं बल्कि सुधार कर चले गये । उन्होंने घर छोड़ा परिवार छोड़ा । पूरे दलित समाज को अपना परिवार माना । वे नास्तिक थे । वे न क़िसी विवाह में जाते न ही शोक में वे धुन के पक्के थे और वे सफल भी हुए उन्हें कोटि कोटि नमन । इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे पूर्व जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी पशुपति नाथ रविकुल, दयानंद भारती, राजकुमार, कपिल देव पूर्व प्रधानाचार्य उत्तराखंड, शुकदेव प्रसाद, भरत प्रसाद, विद्याधर, सोमई प्रसाद, गोपाल प्रसाद, पूर्णमासी, विष्णु प्रसाद, लाल जी, सुरेश कुमार भारती, श्रीचंद सिंह, राज गौतम अन्य लोग मौजूद रहे ।तहसील ब्यूरो चीफ कैम्पियरगंज दुष्यंत लाल श्रीवास्तव की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM