उत्तर प्रदेश : सोनभद्र (अनपरा)
16 अक्टूबर 2024 : उत्तर प्रदेश – मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित अनपरा थाना अंतर्गत ग्राम दुल्लापाथर के समीप मुख्य मार्ग के किनारे कबाड़ की दुकान खोले जाने से क्षुब्ध अनपरा के लोगों ने सोमवार को SP से मुलाकात कर पत्रक सौंप कर कार्यवाही की मांग की । अनपरा भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा के नेतृत्व में कई लोगों ने SP अशोक कुमार मीणा को पत्रक सौंप पूरे मामले को अवगत कराया । कहा कि पूर्व में यह दुकान उत्तरप्रदेश के सीमापार मध्यप्रदेश के सिंगरौली जनपद अंतर्गत ग्राम खनहना में संचालित किया जाता था । लेकिन गत दिनों वहां हुई एक बड़ी चोरी की घटना मे संलिप्तता को लेकर सिंगरौली पुलिस ने अपने परिक्षेत्र से कबाड़ की दुकान को बंद करा दिया था । अब यह दुकान गत दिनों से अनपरा थाना अंतर्गत दुल्लापाथर में संचालित हो रही हैं । मंडल अध्यक्ष समेत अन्य लोगों ने आरोप लगाया कि दुकान का संचालक सत्यांश शेखर मिश्रा अनपरा थाने का हिस्ट्रीशीटर हैं । वह अवैध रूप से कबाड़ व डीजल का कारोबार करता हैं । क्षेत्र में पहले से ही कबाड़ व अन्य चोरी की घटनाएं घटित हो रही हैं । इस दुकान के संचालित होने से चोरी का ग्राफ बढ़ने से इंकार नही किया जा सकता । शिकायत कर्ताओ ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र मे आये दिन हो रही मारपीट की घटनाओ मे सत्याश मिश्रा के गुर्गो द्वारा अंजाम दिया जा रहा है, अनपरा पुलिस के शह पर खुली नई कबाड़ की दुकान क्षेत्र मे चोरी की घटनाओ को बढ़ा देगा । पूरे मामले को SP ने गंभीरता से लेते हुये अनपरा थाना प्रभारी को सख्त हिदायत देते हुए कबाड़ की दुकान को तत्काल बंद करने का निर्देश दिया है । इस दौरान नितेश सिंह चौहान, सत्य प्रकाश सिंह, प्रदीप त्रिपाठी, कुंदन जायसवाल, अफजल अहमद, शैलेष दुबे समेत अन्य लोग मौजूद रहें ।स्टेट न्यूज़ को-ऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश अश्विनी कुमार ठाकुर की रिपोर्ट
*महत्वपूर्ण सूचना* 📢
*”स्वर विद्रोह टाइम्स”* का व्हाट्सएप पर अधिकृत चैनल उपलब्ध है, चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर फॉलो करे –
https://whatsapp.com/channel/0029Va9Ll505q08WpNIJyB2G
*”भारत संरक्षण पार्टी (PIP)”* के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करे –*
https://chat.whatsapp.com/D7G2VrWYHin3abyqi0NsUM